
Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
Ravindra Jadeja टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जहां सालों से ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन करता आया है। उसके बाद भी ये खिलाड़ी आज भी जमीन से जुड़ा है, जहां जडेजा इतना कुछ हासिल करने के बाद भी देसी अंदाज में रहना पसंद करते हैं औऱ इसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है।
काफी लंबा ब्रेक मिला है Ravindra Jadeja को
जी हां, बुमराह की तरह Ravindra Jadeja को भी क्रिकेट से लंबा ब्रेक मिला है, जहां ये ऑलराउंडर आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलता हुआ नजर आया था। उसके बाद जडेजा ने एक भी सीरीज नहीं खेली है, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के जरिए ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकता है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसका आगाज 19 सितम्बर से होगा। वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद, दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।
इस अवतार में रहना पसंद है Ravindra Jadeja को
*क्रिकेट से दूर Ravindra Jadeja सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं समय।
*इस बीच जडेजा ने अलग ही अवतार में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
*जहां इन तस्वीरों में जडेजा देसी अंदाज में Farm में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
*कई खिलाड़ियों ने किया पोस्ट पर कमेंट, फैन्स को भी पसंद आया जेडजा का स्टाइल।
Ravindra Jadeja का ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगा
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
सोशल मीडिया का खेल जानते हैं जडेजा
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था टी20 वर्ल्ड कप
जी हां, भले ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन जडेजा के लिए ये टूर्नामेंट उम्मीद के मुताबिक नहीं गया था। जहां वो गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाज में सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, उसके बाद भी जडेजा को हर मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं वर्ल्ड कप जीतने के एक दिन बाद ही जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब वो टीम इंडिया से टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे।