
Bob Woolmer. (Photo by Tom Shaw/Getty Images for ICC)
वनडे वर्ल्ड कप 2007 टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट जगत को एक बड़ा झटका लगा था जब पाकिस्तान टीम के उस समय के मुख्य कोच बॉब वूल्मर जमैका के अपने होटल रूम में मृत पाए गए थे। उनकी मौत रहस्यमयी तरीके से हुई थी। बता दें, पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2007 के दौरान हार का सामना करना पड़ा था और टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मुकाबले के खत्म होने के कुछ ही घंटो बाद बॉब वूल्मर का शव उनके होटल के रूम रहस्यमयी तरीके से मिला था।
यूनुस खान जो उस समय पाकिस्तान टीम का एक भाग थे उन्होंने बॉब वूल्मर के निधन के बाद की स्थिति को लेकर बड़ा खुलासा किया। यूनुस खान ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि अगर बॉब वूल्मर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहते तो आज की चीज़ें बहुत ही अलग होती। वो पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाते।’
बता दें, यूनुस खान पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज टेस्ट में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मैच या अभ्यास सत्र के बाद वो बॉब वूल्मर के साथ लगातार बातचीत करते थे और अपने क्रिकेट को और बेहतर करने की कोशिश करते थे।
यूनुस खान ने आगे कहा कि, ‘मैं बॉब वूल्मर के काफी नजदीक था क्योंकि हम लोग मैच या नेट्स के बाद साथ में बैठकर क्रिकेट को लेकर काफी बातचीत करते थे। मुझे यही बुरा लगता है कि आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद हम लोग साथ में नहीं बैठे थे। दरअसल मैं बिना खाता खोले ही आउट हो गया था और खुद से बहुत ही निराश था। इसलिए मैं अपने रूम में गया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद अगली सुबह मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट टेबल पर नहीं देखा और बाद में हमें पता चला कि उनकी मौत हो गई।’
यह हमारे लिए टॉर्चर था: यूनुस खान
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘यह सब वर्ल्ड कप में होने के बाद मैंने अपनी मानसिकता को बदल दिया और कप्तान बन गया, बिना कुछ सोचे कि आने वाले समय में मेरा कार्यकाल कितना लंबा होगा।
जब पुलिस हम लोगों से बॉब वूल्मर के निधन के बारे में बात कर रही थी तो हम सभी को यह टॉर्चर लग रहा था। मैं यह बात समझ सकता हूं कि यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है कि अपने देश को सही तरीके से दिखाना लेकिन अधिकारियों को भी इसको सही तरीके से देखना चाहिए था।’
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

