
Hardik Pandya and Ishan Kishan. (Image Source: BCCI)
महीनों की आलोचना और ट्रोलिंग के बाद, भारत के उप-कप्तान हार्दिक पांडया ने आखिरकार अपना खोया हुआ सम्मान और सम्मान वापस पा लिया है। पिछले हफ्ते बारबाडोस में भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पांडया आईपीएल 2024 के दौरान प्रशंसकों के निशाने पर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांडया को कप्तान बनाया तो फैंस भड़क गए थे। इसका सीधा असर हार्दिक और मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर पड़ा। टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर थी। भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान किशन ने हार्दिक के किरदार की तारीफ की है।
‘मैं हार्दिक की बातें कभी नहीं भूलूंगा’- ईशान किशन
कुछ प्रशंसक हार्दिक को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने से भी नाखुश थे, लेकिन हार्दिक फाइनल में भारत के लिए मैच विजेता थे और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट रहे थे। अब ईशान किशन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा-
“मुझे पता था कि हार्दिक खुद को वर्ल्ड कप के लिए बचा रहे हैं। मैं उनके शब्द नहीं भूल सकता हूं। ‘एक बार परफॉर्मेंस आ जाए फिर जो आज गाली दे रहे हैं वहीं तालियां बजाएंगे।’ उन्होंने यह बात तब भी कही थी जब मैं कठिन समय से गुजर रहा था। जिस खेल को हम पसंद करते हैं उसमें हम अपना 100 प्रतिशत देंगे।”
‘पिछले छह महीनों में उनके जीवन को शब्दों में बयां करना मुश्किल है’ – ईशान किशन
ईशान किशन ने यह भी खुलासा किया कि भारत के उप-कप्तान ने कभी भी प्रशंसकों के उनके प्रति व्यवहार के बारे में शिकायत नहीं की। उन्होंने बताया-
‘उनके लिए पिछले 6 महीने काफी मुश्किल भरे रहे। उनके बारे में कई तरह की चीजें कही गई लेकिन उन्होंने कभी भी अपना आपा नहीं खोया। मैं उनके साथ काफी समय बिताया है चाहे वो वडोदरा की ट्रेनिंग की बात हो या आईपीएल में एक साथ खेलने की। मैंने उन्हें यह कहते हुए कभी नहीं सुना कि ऐसा क्यों हो रहा है मेरे साथ। मुझे याद है आईपीएल के समय उन्होंने कहा था ‘जो हाथ में नहीं है उसके बारे में क्या सोचना। लोग बोल रहे हैं क्यों बोल रहे हैं वो सब कंट्रोल नहीं कर सकते। जो लोग आज मेरी आलोचना कर रहे हैं वह भविष्य में जश्न मनाएंगे।’
6 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

