
Hardik And Babar Azam (Image Credit- Instagram)
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में एंट्री लेते ही IPL के फ्लॉप प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया था, जहां पांड्या ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपना बल्ला चलाया था। तो आयरलैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया था, ऐसे में अब ये खिलाड़ी पाकिस्तान को पस्त करने के लिए बेताब है और मैच से ठीक पहले हार्दिक ने खास पोस्ट भी शेयर किया है।
आयरलैंड के खिलाफ की थी दमदार गेंदबाजी
जी हां, हार्दिक पांड्या ने अपने सभी आलोचकों को प्रदर्शन से जवाब दिया था, जहां आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। पांड्या ने इस टीम के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया था, वहीं इस मुकाबले में कम स्कोर होने के कारण हार्दिक को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था आयरलैंड के खिलाफ।
पाक टीम की नाक में दम करने के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या
*पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से दमदार प्रदर्शन करते आए हैं हार्दिक पांड्या।
*वहीं आज होने वाले मैच से पहले पांड्या ने एक पोस्ट किया इंस्टाग्राम पर शेयर।
*इन तस्वीरों में काफी ज्यादा जोश में नजर आया टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर।
*साथ ही तलवार वाली इमोजी लगाकरअंग्रेजी में कैप्शन में लिखा- Fine tuning ।
हार्दिक पांड्या ने मैच से ठीक पहले ये पोस्ट किया शेयर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र पर भी एक नजर डाल ही लेते हैं
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
IPL के दौरान काफी Troll हुआ था ये खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या अपने करियर में शायद कभी भी IPL 2024 को याद नहीं रखना चाहेंगे, काफी उम्मीदों के साथ पांड्या MI टीम में वापस आए थे और फिर उनको कप्तानी दी गई थी। लेकिन ये खिलाड़ी अपनी कप्तानी में सुपर फ्लॉप साबित हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक फैन्स ने हार्दिक को जमकर Troll किया और अपना गुस्सा निकाला। कप्तानी के अलावा पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे, साथ ही MI प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम भी बनी थी इस सीजन।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

