
(Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज Prithvi Shaw और स्पिनर युजी चहल की कहानी एक जैसी है, दोनों को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है। तो दूसरी ओर ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में एक ही टीम से वनडे कप खेल रहे हैं, शॉ और चहल इस समय Northamptonshire के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इनकी दोस्ती भी हर दिन के साथ पक्की होती जा रही है। जिसका नजारा हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
Prithvi Shaw ने वापसी का ठोका दावा
जी हां, युजी चहल ने अभी तक इस वनडे कप में एक ही मैच खेला है, लेकिन Prithvi Shaw लगातार Northamptonshire टीम से अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। अभी तक शॉ ने 8 मैचों में 343 रन बनाए हैं, साथ ही इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए शॉ ने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है, वैसे इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटनेशनल मैच साल 2021 में खेला था।
युजी चहल के साथ हुई Prithvi Shaw की पक्की दोस्ती
*Prithvi Shaw और स्पिनर युजी चहल इन दिनों बिता रहा हैं साथ में काफी समय।
*इस समय दोनों हैं इंग्लैंड में मौजूद, Rudyard Lake से चहल ने तस्वीरें की शेयर।
*साथ ही ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में देखने पहुंचे थे फुटबॉल का मैच भी।
*शॉ के बाद चहल ने ली थी इस टीम में एंट्री, पहले मैच में 5 विकेट किए थे अपने नाम।
Prithvi Shaw और चहल ने साथ में ली थी ये तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
क्या Duleep Trophy खेलेंगे ये दोनों खिलाड़ी?
हाल ही में Duleep Trophy के लिए सभी टीमोंं का ऐलान हुआ है, जहां सभी टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन किसी भी टीम में शॉ और चहल को जगह नहीं मिली है, ऐसे में दोनों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए इंतजार करना होगा। वैसे इस ट्रॉफी के लिए संजू, पुजारा, रिकू सिंह और रहाणे जैसे खिलाड़ी का भी चयन नहीं हुआ है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

