
LONDON, ENGLAND – JULY 14: Sky Sports commentary team Ian Ward, David Lloyd, Stuart Broad and Nasser Hussain during the 2nd ODI Royal London One-Day match between England and India at Lord’s Cricket Ground on July 14, 2018 in London, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की इस जीत को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने अपना पक्ष रखा है।
नासिर हुसैन के मुताबिक भले ही भारतीय टीम के लिए यह परिस्थिति काफी कारगर साबित हुई लेकिन इसके बावजूद यह कहना होगा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। यही नहीं सेंट लूसिया और गयाना की पिच में काफी फर्क था।
नासिर हुसैन ने डेली मेल के अपने कॉलम पर लिखा कि, ‘अगर देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के पहुंचने को लेकर सब चीजें उन्हीं के तरफ थी। इसका मतलब यह है कि यह वेन्यू भी उनके लिए काफी कारगर साबित हुआ और परिस्थिति भी टीम के लिए काफी सफल साबित हुई। लेकिन अगर आप बड़ी चीजों को देखें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेंट लूसिया की अच्छी पिच पर हराया जहां काफी उछाल देखने को मिली थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और दोनों ही इस टूर्नामेंट की Unbeaten टीम रही है। यह फाइनल काफी रोमांचक होगा।’
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्कोर को लेकर नासिर हुसैन ने रखा अपना पक्ष
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि, ‘भारत ने 2022 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में 168 का जो स्कोर बनाया था वो गयाना के स्कोर से थोड़ा काम था। दरअसल गयाना की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी और गेंद भी काफी नीची रह रही थी। अगर गेंद में बिल्कुल भी उछाल नहीं मिल रहा है तो 171 रनों का स्कोर किसी भी टीम के लिए काफी अच्छा है।
रोहित शर्मा ने भी अपना क्लास दिखाया और कई बेहतरीन शॉट्स खेले। उन्होंने पुल शॉट भी काफी अच्छी तरह से खेला और अपनी टीम के लिए एक और अर्धशतकीय पारी खेली।’
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

