

आखिरकार करीब 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद को, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। बता दें पाकिस्तान टीम में यह पद दिसंबर 2024 में जेसन गिलिप्सी के इस्तीफे के बाद से खाली था।
तो वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में अपने एक बयान में कहा है कि अपने वर्तमान अनुबंध की समाप्ति तक महमूद अंतरिम टेस्ट कोच की भूमिका में काम करते रहेंगे। टेस्ट कोच बनने के बाद अजहर साउथ अफ्रीका के साथ घर पर अक्टूबर में और दिसंबर-जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान यह जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि अजहर पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच थे। उस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वे पाकिस्तान के मुख्य कोच थे। 50 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने 1996 से 20 साल की अवधि में 143 वनडे और 21 टेस्ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 162 अंतरराष्ट्रीय विकेट और तीन शतक के साथ संन्यास लिया।
पीसीबी ने दिया बड़ा बयान
अजहर महमूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का अंतिरम कोच नियुक्त करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- एक अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी अजहर महमूद ने शानदार अनुभव के साथ इस भूमिका को संभाला है। राष्ट्रीय टीम के सहायक मुख्य कोच के रूप में काम करने के बाद, अजहर लंबे समय से टीम के रणनीतिक कोर का अहम हिस्सा रहे हैं।
खेल के बारे में उनका गहरा ज्ञान, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और इंग्लिश काउंटी सर्किट में सिद्ध सफलता के साथ मिलकर, उन्हें इस पद के लिए असाधारण रूप से उपयुक्त बनाता है। पीसीबी को विश्वास है कि अजहर के मार्गदर्शन में, लाल गेंद की टीम वैश्विक मंच पर ताकत, अनुशासन और प्रदर्शन में बढ़ती रहेगी।
खैर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिचले चक्र के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अंकतालिका को आखिरी स्थान पर खत्म किया था। पाक टीम खेले गए 14 टेस्ट मैचों में से सिर्फ पांच में ही जीत हासिल कर पाई थी।