
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच कल (28 दिसंबर) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की। यह इस सीरीज में इंग्लैंड की पहली जीत है, इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी। हालांकि मैच जीतने के बावजूद पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड टीम को लताड़ा है।
R Ashwin ने इंग्लैंड की टीम को ट्वीट के जरिए किया ट्रोल
आर अश्विन ने इंग्लैंड की पारी के बीच में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “आक्रामक क्रिकेट और लापरवाह क्रिकेट खेलने के बीच एक बहुत ही महीन रेखा है।” अश्विन का मतलब साफ था कि आपको ये ध्यान देना चाहिए कि आप आक्रामक क्रिकेट खेलने की जगह लापरवाह क्रिकेट तो नहीं खेल रहे, क्योंकि इंग्लैंड की टीम का हर एक बल्लेबाज सिर्फ बड़े शॉट खेलना चाह रहा था।
यहां तक कि वे किसी भी गेंदबाज को टारगेट करना चाह रहे थे, लेकिन आपको मैच की परिस्थिति और गेंदबाजी को समझना होगा, तभी आप सफल हो सकते हैं। इंग्लैंड की टीम लगातार यही गलती इस टी20 सीरीज में करती आ रही थी। वे वरुण चक्रवर्ती पर अटैक करना चाहते हैं और आउट हो जाते हैं। वे तीन मैचों में 10 विकेट निकाल चुके हैं।
There is a very fine line between playing aggressive brand of cricket and reckless cricket. #INDvENG
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 28, 2025
हैरी ब्रूक जैसा बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अटैक करते हुए बार-बार आउट हो रहा है। अन्य बल्लेबाज भी अटैक करने के चक्कर में आउट हो रहे हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच जीत रहे हैं। हालांकि, राजकोट में बाजी इंग्लैंड ने मारी और सीरीज में खुद को जिंदा रखा। चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

