
Akash Deep & Joe Root (Photo Source: Getty)
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को जिस गेंद पर क्लीन बोल्ड किया, उसकी वैधता पर सवाल उठे। यह गेंद दसवें ओवर की दूसरी गेंद थी, जिसमें आकाश दीप ने वाइड ऑफ क्रीज से गेंदबाजी की। रूट ने इस अंदर आती गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ऑफ स्टंप को उखाड़ ले गई। इस विकेट के बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज को छू रहा था, जिसके चलते यह गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी।
एमसीसी का स्पष्टीकरण: गेंद थी पूरी तरह वैध
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी), जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियम बनाता है, ने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। एमसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि आकाश दीप की गेंद पूरी तरह नियमों के अनुसार थी और जो रूट का आउट होना सही निर्णय था। नियमों के मुताबिक, गेंदबाज का पहला इम्पैक्ट रिटर्न क्रीज पर नहीं होना चाहिए। इस मामले में आकाश दीप का पैर क्रीज के अंदर था और गेंद फेंकते समय उनका पैर रिटर्न क्रीज को छू रहा था, जो नियमों के तहत वैध है। इसलिए, तीसरे अंपायर का नो बॉल न देने का फैसला सही था।
मीडिया और कमेंटेटरों में हंगामा
जो रूट के आउट होने के बाद आकाश दीप के पिछले पैर की फुटेज सामने आई, जिसके बाद कुछ मीडिया और कमेंटेटरों ने इसे बैकफुट नो बॉल करार दिया। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने ऑन-एयर कमेंट्री में इसे नो बॉल बताया, लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इस गेंद को पूरी तरह वैध माना। इस विवाद ने क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच बहस छेड़ दी।
क्रिकबज और एमसीसी का बयान
क्रिकबज के अनुसार, एमसीसी ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा, “भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन, आकाश दीप की गेंद पर जो रूट के आउट होने पर सवाल उठे थे। कुछ प्रशंसकों और कमेंटेटरों ने इसे नो बॉल माना क्योंकि गेंदबाज का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर जमीन को छूता दिखा। हालांकि, तीसरे अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं माना, और एमसीसी इस बात की पुष्टि करता है कि यह निर्णय क्रिकेट नियमों के अनुरूप था।”
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

