
(Image Credit- Instagram)
गाबा टेस्ट मैच में भी Team India अपने प्रदर्शन से फैन्स को निराश कर रही है, जहां टीम के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। इन सभी के बीच कप्तान रोहित का मैदान पर गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद वो अपने ही साथी गेंदबाज को गालियां देने लगे और अब वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा है सबसे सही
जी हां, Team India की तरफ से अभी तक गाबा टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है, जहां बुमराह ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर सिराज को 2 विकेट मिले, तो आकाश दीप और नीतिश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। वहीं दूसरा दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था, जहां ट्रैविस हेड के अलावा स्मिथ ने शतक जड़ा था, वैसे हेड का इस सीरीज में दूसरा शतक है और उन्होंने पहला शतक एडिलेड के मैदान पर लगाया था।
Team India के कप्तान ने दी अपने ही गेंदबाज को गालियां
*गाबा में गेंदबाजी के दौरान आकाश दीप से हो गई थी एक छोटी सी गलती।
*जहां आकाश दीप ने बल्लेबाज से काफी ज्यादा ही दूर फेंक दी थी गेंद।
*जिसके बाद कप्तान रोहित का फूटा गुस्सा और कहा- अबे सर में कुछ है।
*जिसे सुन आकाश दीप ने किया दिया कोई रिएक्शन और वो आगे बढ़ गए।
एक नजर डालते हैं Team India के कप्तान के गुस्से पर
Rohit Sharma & Stump-mic Gold – the story continues… 😅#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 3 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vCW0rURX5q
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2024
पूरा टॉप ऑर्डर हुआ ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर
गाबा के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन सभी ने उन उम्मीदों पर काफी आसानी से पानी फेर दिया। इस दौरान एक बार फिर से यशस्वी का शिकार स्टार्क ने किया, जिसके बाद ये बल्लेबाज 4 रन बनाकर आउट हो गया। फिर शुभमन गिल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तो विराट कोहली ने फिर से सभी को निराश किया और वो 3 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही पंत भी गाबा में कुछ नहीं कर पाए वो 9 रन पर आउट हो गए।
एक नजर यशस्वी के इन आंकड़ों पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

