
England cricket team (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा को लगता है कि इंग्लैंड सफलतापूर्वक अपने टी20 वर्ल्ड खिताब का बचाव कर सकती है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बाद पिछले आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड को लेकर जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा- इंग्लैंड के लिए क्या मौका है, अभी तक टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसी कोई भी टीम नहीं हुई है, जिसने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया हो।
इस बार इंग्लैंड के सामने अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि वनडे विश्व कप इस टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था, वे इस बार टी20 वर्ल्ड कप में उस टीम के साथ पहुंचे हैं, जो लगभग दो साल पहले थी। इसलिए, वे अपने खिताब का बचाव कर सकते हैं।
चोपड़ा ने आगे कहा- इंग्लैंड टीम में कोई कमजोरी दिख रही है? इंग्लैंड की टीम में स्पिन गेंदबाजी में आदिल रशीद और मोईन अली के अलावा और कौन है? मोईन ने अभी तक उतनी गेंदबाज नहीं की है, जितनी उन्हें करनी चाहिए।
क्योंकि लियम लिविंगस्टोन ने काफी गेंदबाजी की है। वे विल जैक से भी गेंदबाजी करवा सकते हैं, लेकिन क्या उनके पास स्पिन में वैरायटी की कमी है, क्या ये इंग्लैंड की कमजोरी साबित हो सकती है?
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

