
Champions Trophy (Pic Source-X)
चाहे कोई भी खेल हो तमाम फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का हमेशा ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्रिकेट की बात की जाए तो अभी तक इन दोनों टीमों के बीच सभी फॉर्मेट में कई धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं।
अब इन दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त भिड़ंत का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी ने आज यानी 19 दिसंबर को एक बड़ी घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2024 से 2027 के दौरान आईसीसी इवेंट्स के दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
यह आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा) फरवरी और मार्च 2025 में खेला जाएगा। साथ ही आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (भारत करेगा मेजबानी) और आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत और श्रीलंका द्वारा मेजबानी) पर भी लागू होगा।
इस बात की भी घोषणा कर दी गई है कि पीसीबी को 2028 में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं जहां न्यूट्रल वेन्यू की व्यवस्था भी लागू होगी।
भारत और पाकिस्तान के आईसीसी इवेंट्स के मुकाबलों को लेकर आई बड़ी अपडेट
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया था। इस मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया था। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात की जाए तो इसके शेड्यूल की घोषणा जल्द होगी। इस शानदार टूर्नामेंट का पिछला सीजन पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। आगामी सीजन में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को आपस में जबरदस्त मुकाबले खेलते हुए देखा जाएगा। अब यह देखना बेहद जरूरी है कि न्यूट्रल वेन्यू इन दोनों टीमों के बीच मैच का क्या होगा?
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

