
Digvesh Rathi (Photo Source: X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 सीजन के दौरान दिग्वेश राठी पर उनके ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना लगाए जाने की कड़ी आलोचना की है। दिग्वेश लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
टूर्नामेंट के दौरान 25 वर्षीय स्पिनर ने जब विकेट लिया, तो फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन किया। हालांकि, आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के तहत उन पर कई बार जुर्माना लगा। सीजन के दौरान एक मैच के लिए प्रतिबंध भी लगाया गया।
अब योगराज सिंह ने आईपीएल 2025 के दौरान दिग्वेश राठी और उनके नोटबुक सेलिब्रेशन का समर्थन किया है। उनका मानना है कि यह खेल का हिस्सा है और युवा उभरते क्रिकेटर्स पर इस तरह छोटे-मोटे मामलों पर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए।
जाने क्या कहा योगराज सिंह ने
योगराज ने इनसाइडस्पोर्ट के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, चलो यार, उन पर जुर्माना मत लगाओ। कोई बात नहीं। तुम अभी भी गेंदबाजों के दोस्त हो। हर कोई एक जैसा नहीं होता। भावनाएं चली जाती हैं। उन्हें माफ कर दो। जाहिर है, दिन के अंत में, तुम दोस्त हो, अगर तुम माफी मांग लेते हो, तो मामला खत्म हो जाता है। बड़ा दिल रखो और इन छोटी-छोटी बातों में मत पड़ो। यह क्या बकवास चल रही है, बच्चों पर जुर्माना लगाना।’
बता दें कि दिग्वेश राठी ने पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्या को आउट करके जश्न मनाया। उन पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें डिमेरिट अंक भी मिला। दूसरी बार ऐसा तब हुआ जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नमन धीर को आउट करने के बाद जश्न मनाया। एक बार फिर उन पर जुर्माना लगाया और उन्हें दो डिमेरिट अंक मिले।
हालांकि, 25 वर्षीय खिलाड़ी यहीं नहीं रुके और सरराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद भी इसी तरह जश्न मनाया। इसके बाद उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया।