
Shubman Gill and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
Champions Trophy 2025: हाल में ही कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से चैंपियंस ट्राॅफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं, रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, तो वहीं दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दूसरी ओर, चैंपियंस ट्राॅफी जैसे टूर्नामेंट में गिल को उपकप्तान बनाए जाने के सेलेक्टर्स के फैसले की पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सराहना करते हुए बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि इससे पहले जुलाई 2024 में गिल को भारतीय टीम में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। साथ ही पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भी वह टीम की कमान संभालते हुए नजर आए थे, जहां भारत ने 4-1 से जीत अपने नाम की थी।
Ravichandran Ashwin ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही गिल के उपकप्तान नियुक्त होने की घोषणा के बाद, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- जरा सोचिए कि हम मौजूदा टीम में से और किसे उप-कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को नियुक्त करने का फैसला सही था या गलत, लेकिन जो बात उठी थी वह सही थी कि वह पिछली सीरीज में भी उपकप्तान थे।
मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट में कुछ उप कप्तानी भी की है। मुझे लगता है कि यह निर्णय एक भविष्योन्मुखी निर्णय है, क्योंकि प्रबंधन इस बारे में सोच रहा होगा कि भविष्य में उनका नेता कौन हो सकता है।
अश्विन ने आगे कहा- इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। अक्षर और जडेजा के बीच इस बात को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है कि दोनों में से कौन प्लेइंग इलेवन में खेलेगा। अगर हम ऋषभ पंत और केएल राहुल को देखें, तो वह एक इनकंबेंसी कीपर हैं।
ऐसी संभावना हो सकती है कि पंत और राहुल दोनों खेलें, लेकिन उन्होंने उप कप्तानी उस खिलाड़ी को दी है जिसकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। अगर शुभमन भविष्य में कप्तान बनते हैं, तो वह अपने मार्गदर्शन के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रह सकते हैं।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

