
R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)
तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने हाल ही में संपन्न तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) सीजन में डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) के खिताबी अभियान में रविचंद्रन अश्विन की अविश्वसनीय नेतृत्व क्षमता की सराहना की है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अपना पहला TNPL खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
हमेशा भरोसेमंद रहे बाबा इंद्रजीत ने 10 मैचों में 40.85 की औसत और 133.02 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाकर टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस बीच, अश्विन ने 36 की औसत और लगभग 152 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद थे।
बता दें कि, अश्विन की कप्तानी में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए बड़ी मुश्किल से क्वालीफाई कर पाई थी। क्रिकेट डॉट कॉम के साथ एक इंटरव्यू में बाबा इंद्रजीत ने अश्विन के नेतृत्व की सराहना की और बताया कि अश्विन की सबसे बड़ी चाहत है बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीतना।
“निश्चित रूप से हर कोई उन्हें एक कप्तान के रूप में देखेगा, उनकी क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है। वह हमेशा बल्लेबाज या गेंदबाज से एक कदम आगे रहने के बारे में सोचते हैं। उनके पास नेतृत्व के सभी गुण हैं, मुझे लगता है कि उनका सपना एक कप्तान के रूप में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का है।”
मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर अश्विन ने टीम को बनाया चैंपियन
डीडी को खिताब जीतने के लिए लगातार तीन प्ले ऑफ मैच जीतने की जरूरत थी और अश्विन ने इन 3 मैचों में अर्धशतकों की हैट्रिक बनाई और टीम को चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने में मदद की। गेंदबाजी में भी उन्होंने 27.55 की औसत और सात से कम की इकॉनमी से नौ विकेट चटकाए थे।
अश्विन आईपीएल 2025 में कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं
फिलहाल कई टीमों को आगामी मेगा ऑक्शन में कप्तान की जरूरत है। ऐसे में तमिलनाडु प्रीमियर लीग जीतने के बाद फ्रेंचाइजी मालिकों की नजर जरूर उनपर रहने वाली होगी। आपको बता दें कि, 37 वर्षीय इस अनुभवी स्पिनर ने साल 2018 और 2019 में दो आईपीएल सत्रों में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी की है, लेकिन दोनों ही मौकों पर टीम प्ले ऑफ से चूक गई थी।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

