
Virat Kohli (Pic Source-X)
टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli का क्रेज एक अलग लेवल पर है, जहां हर मैदान पर उनके नाम की गूंज सुनाई देती है। इस बीच अब विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां इस वीडियो में उन्होंने सुरक्षा को ताक पर रख दिया है और वो किसी खास से मिले हैं।
आखिरी वनडे में रन बनाने का प्रेशर होगा Virat Kohli पर
जी हां, नागपुर में हुए वनडे मैच में Virat Kohli अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे थे, ऐसे में अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलना है। जिसमें कोहली को खुद को साबित करना होगा, वैसे काफी समय से विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में रन नहीं बना पा रहे है। दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने पिछले मैच में शतक ठोका था और आलोचना करने वालों को कड़ा जवाब दिया था।
ये एयरपोर्ट पर Virat Kohli ने किसको गले लगाया?
*Virat Kohli से जुड़ा एक वीडियो हुआ इंटरनेट पर काफी वायरल।
*इस वीडियो में विराट कोहली एयरपोर्ट के अंदर आते नजर आ रहे हैं ।
*इस दौरान कोहली भारी भीड़ के बीच एक महिला से गले मिले और बात की।
*शायद विराट की कोई जानकारी थी महिला, इसलिए की उन्होंने मुलाकात।
Virat Kohli का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
That Hug 🥺❤️ pic.twitter.com/nSkwhmtZUs
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 10, 2025
बीच मैच से विराट की ये तस्वीर भी हुई थी काफी वायरल
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
रणजी ट्रॉफी मैच का बदल दिया था माहौल
दूसरी ओर विराट कोहली ने कई सालों बाद दिल्ली टीम से रणजी मैच खेला था, ये मैच दिल्ली में रेलवे टीम के खिलाफ खेला गया था। इस दौरान रणजी मैच इंटरनेशनल मैच की तरह लग रहा था, जहां कोहली को देखने के लिए हजारों फैन्स स्टेडियम में पहुंच गए थे। साथ ही इस दौरान कुछ फैन्स मैदान के अंदर घुसकर विराट के पास पहुंचे थे, वो नजारा भी देखने लायक था। लेकिन उस मैच में भी कोहली अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे और उनके आउट होते ही फैन्स मैदान छोड़कर चले गए थे। उस मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने विराट से गेंद और जर्सी पर ऑटोग्राफ लिए थे।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

