
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के बाद, अब मैन इन ब्लू का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका से 2 अगस्त से होने वाला है। बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है। रोहित का कहना है कि वह अभी तक अपने टी20 क्रिकेट को नहीं भुला पाए हैं।
रोहित शर्मा ने टी20 रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान
बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं भारत और श्रीलंका बीच होने वाले पहले वनडे मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में रोहित ने अपने टी20 फाॅर्मेट से रिटायरमेंट को लेकर अपना पक्ष रखा है। रोहित ने कहा-
अभी तक मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं टी20 क्रिकेट से रेस्ट पर हूं, जैसा कि बीते समय में होता आया था। और मुझे लगता है कि एक बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है, और हमें एक बार फिर टी20 क्रिकेट के लिए तैयार रहना पड़ेगा। मुझे ऐसा लगता है और मुझे नहीं लगता है कि पूरी तरह से आउट ऑफ फाॅर्म हूं।
देखें रोहित शर्मा की ये वीडियो
Even we are not over your T20I retirement, @ImRo45 🥹
What’s your take? 💬#SonySportsNetwork #SLvIND #RohitSharma pic.twitter.com/AMt7HXLR6U
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 1, 2024
वनडे में रोहित सहित ये खिलाड़ी एक्शन में आएंगे नजर
साथ ही बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। इसके अलावा पहली बार तेज गेंदबाज हर्षित राणा का टीम इंडिया की वनडे टीम में चयन हुआ है। देखने लायक बात होगी कि क्या वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर पाते हैं या नहीं?
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

