
Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
अपनी इंस्टा रील्स के जरिए Mohammed Shami ने वापसी का पूरा माहौल बना दिया है, जहां ये खिलाड़ी खुद फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए तड़प रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए सभी को अपनी फिटनेस दिखाई है और अब तेज गेंदबाज शमी टीम इंडिया में कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।
जीवन में बड़ा कदम उठाने वाले थे Mohammed Shami
Mohammed Shami के दोस्त उमेश कुमार ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था, उमेश ने बताया था कि शमी ने कुछ साल पहले आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा की शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने शमी पर एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। उसे सुन शमी पूरी तरह टूट गए थे, जिसके बाद वो 19वें फ्लोर से कूदने के बारे में सोच रहे थे।
इंस्टाग्राम को हैंग कर के ही दम लेंगे Mohammed Shami
*इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करने का चस्का लग चुका है Shami को।
*इसी कड़ी में शमी ने फैन्स के साथ एक नई वर्कआउट रील की शेयर।
*वीडियो में काफी भारी वजन उठाता नजर आया ये खिलाड़ी, लग रहा है फिट।
*कैप्शन में लिखा- The desire to return fuels my strongest self-motivation
Mohammed Shami की ये रील उनकी फिटनेस दिखा रही है
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हैं ये खिलाड़ी
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
टीम इंडिया में वापसी करने के काफी करीब खड़े हैं शमी
जी हां, शमी अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं, ऐसे में वो टीम इंडिया में जल्द ही वापसी कर लेंगे। साथ ही भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने हाल ही में शमी को लेकर बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि इस खिलाड़ी की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है। वैसे शमी को टीम इंडिया से क्रिकेट खेले करीब 9 महीने हो गए हैं, टखने की चोट के कारण ना वो IPL खेले और ना ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में चुने गए थे ।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

