
Sunil Gavaskar and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद काफी खिलाड़ियों की काफी आलोचना की है, क्योंकि भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार नहीं रख सका। श्रृंखला के बाद, उन्होंने उपलब्ध भारतीय स्टार्स से आग्रह किया कि वे वापस जाएं और रणजी ट्रॉफी में भाग लेकर अपना आत्मविश्वास फिर से बढ़ाएं, जो 23 जनवरी से फिर से शुरू होगी।
गावस्कर ने भविष्य की श्रृंखलाओं के लिए कई बदलावों का सुझाव दिया, जिसमें वैकल्पिक अभ्यास सत्रों को समाप्त करना भी शामिल है। गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार में अपने कॉलम में लिखा-
“वैकल्पिक अभ्यास की इस हालिया परंपरा को समाप्त कर देना चाहिए, तथा केवल कोच और कप्तान को ही यह निर्णय लेना चाहिए कि किसे अभ्यास से छुट्टी मिलेगी, तथा इसका निर्णय व्यक्तिगत खिलाड़ी पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।”
इसके अलावा, दिग्गज बल्लेबाज ने चयनकर्ताओं को जून में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में कटौती करने की सलाह देते हुए कहा कि बड़ी टीम यह दर्शाती है की आप किसी चीज को लेकर संकोच में हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मैचों के बीच के अंतराल का उपयोग अभ्यास मैचों के लिए किया जाना चाहिए।
1. बड़ी टीम लेकर जाने का मतलब नहीं: गावस्कर
‘इंग्लैंड में खिलाड़ियों के लिए मौसम एक चुनौती होती है। भारत के गर्म मौसम से निकलकर इंग्लैंड की ठंडी हवा में रहना आसान नहीं होता है। फिर भी 16 खिलाड़ियों को लेकर जाना यह दिखाता है कि सेलेक्टर्स को पूरा विश्वास नहीं है। यह अच्छा संकेत नहीं है।’
2. हर किसी को भी न दे दें इंडिया कैप: गावस्कर
उन्होंने आगे कहा, ‘माना बीसीसीआई के पास पैसा है और वह बड़ा दल भेज सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी को भी इंडिया कैप ऐसे ही दे दो। विदेशी दौरों पर प्रैक्टिस गेंदबाजों की कमी खलती है। इसलिए आप गेंदबाज ले जाएं, उन्हें ट्रेनिंग दें, कपड़े दें लेकिन इंडिया कैप न दें।’
3. प्रैक्टिस में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए: गावस्कर
गावस्कर ने टेस्ट मैच के बीच के गैप में अभ्यास मैच खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा-
“टेस्ट मैचों के बीच कुछ अंतराल होंगे, और इनका उपयोग अभ्यास खेलों के लिए किया जाना चाहिए। इंग्लैंड में यात्रा लगभग हर बार सड़क मार्ग से होती है, और भारतीय टीम पिछले टेस्ट मैच की आखिरी शाम को अगले टेस्ट वेन्यू पर जाएगी। चूंकि यात्रा का कोई दिन शामिल नहीं होगा, इसलिए टेस्ट के बाद अगले दिन की छुट्टी देना समझ में आता है, लेकिन अगले दो दिनों का उपयोग अभ्यास के लिए किया जाना चाहिए।”
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

