
Rahmanullah Gurbaz Afghan cricketer (Source X)आईपीएल में धमाल मचा रहे अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ बड़ा हादसा हो गया है। शपगीजा क्रिकेट लीग में अभ्यास सत्र के दौरान, एक गेंद उनकी गर्दन पर लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल गुरबाज की हालत स्थिर बताई जा रही है। फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं।
क्या है शपगीजा?
आईपीएल की तरह ही शपगीजा भी अफगानिस्तान में खेला जाता है। आईपीएल की तरह इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हैं। यह प्रतियोगिता 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की बात करें तो इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हैं जिनके नाम अमो शार्क्स, मिस एनेक नाइट्स, बूस्ट डिफेंडर्स, बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स, स्पिन घर टाइगर्स और अमो शार्क्स हैं।
Afghanistan wicket-keeper batsman Rahmanullah Garbaz was injured after being hit on the neck by a ball during a practice session in the Shipgiza Cricket League, after which he was shifted to hospital.
Get Well Soon, Rahmanullah Gurbaz!
.
.#Bangladesh #PAKvBAN #Cricket pic.twitter.com/MyaDPouOCh— PTV Cricket News (@PTVCricketNews4) August 20, 2024
KKR के सलामी बल्लेबाज हैं रहमानुल्लाह गुरबाज
23 वर्षीय गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए 63 टी20, 40 वनडे और एक टेस्ट खेला है। गुरबाज ने अफगानिस्तान को 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य सलामी बल्लेबाज हैं।
2023 में फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करने वाले गुरबाज ने अपने डेब्यू सीजन में 11 मैच खेले और 2 अर्द्धशतक के साथ 227 रन बनाए। लेकिन 2024 में उन्हें सिर्फ 2 मैच ही खेलने पड़े, क्योंकि फिल साल्ट शानदार फॉर्म में थे। गुरबाज को दो मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 31 की औसत से 62 रन बनाए।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। गुरबाज ने 8 मैचों की 8 पारियों में 281 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का क्रिकेट करियर
गुरबाज ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 1 टेस्ट, 40 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। उन्होंने एकमात्र टेस्ट में 51 रन बनाए थे, इसके अलावा गुरबाज ने 40 वनडे पारियों में 37.61 की औसत से 1467 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
टी20 इंटरनेशनल में बाकी 63 पारियों में अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने 26.30 की औसत और 135.48 के स्ट्राइक रेट से 1,657 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।