
Steve Smith on his retirement plans: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, जिन्होंने हाल ही में सिडनी सिक्सर्स के साथ बिग बैश लीग (BBL) में खेलने के लिए एक लंबा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, उनका कहना है कि वो इस वक्त क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल की डील साइन कर ली है। इसी बीच हाल ही में एक इवेंट के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बात की।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अगर अगले तीन साल के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले लेते हैं, तो वह बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वो बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ दो साल की डील की है और यह पहला मौका होगा जब वॉर्नर बिग बैश लीग के किसी सीजन के सभी मैच खेलेंगे।
स्मिथ की बात करें तो वो बिग बैश लीग के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उसी बीच भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी होस्ट करनी है, जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। बता दें कि, स्टीव स्मिथ जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, पूरा बिग बैश लीग सीजन खेलना मुश्किल ही होगा।
अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है- स्टीव स्मिथ
जब स्मिथ से संन्यास को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। मुझे अभी खेलने में बहुत मजा आ रहा है। मैं अभी काफी रिलैक्स्ड हूं और आने वाले समर सीजन का इंतजार कर रहा हूं। भारत के खिलाफ चुनौती काफी कड़ी मिलने वाली है। भारतीय टीम काफी अच्छी है, दो बेस्ट टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। मैं इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।’
वहीं आने वाले मैचों में अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि, अभी तक जो बात हुई है, उसके मुताबिक हम इंग्लैंड जाएंगे… मैं वहां वनडे मैच खेलूंगा और उसके बाद फैसला लूंगा। बैटिंग ऑर्डर को लेकर पीछे भी बातें चल ही रही हैं, जैसा कि उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का मानना है कि वो मुझे नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं। बैटिंग ऑर्डर को लेकर देखना होगा क्या फैसला लिया जाता है, मुझे किसी भी नंबर पर बैटिंग करने से कोई ऐतराज नहीं है।’
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

