
Akash Deep (Image Credit- Instagram)
जब भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Akash Deep सिंह को समय मिलता है, तो वो एक खास मंदिर में जरूर जाते हैं। इस बार भी आकाश ने कुछ ऐसा ही किया है, जहां वो क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच अपने कुछ लोगों के साथ में उसी खास मंदिर में नजर आए और उस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी।
हाल ही में बुमराह की जमकर तारीफ की थी Akash Deep ने
BGT में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी, जिसके बाद उनको मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था। साथ ही Akash Deep ने काफी पास से बुमराह की गेंदबाजी को भी देखा था, जिसके बाद हाल ही में उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। आकाश ने अपने बयान में कहा कि- बुमराह भाई को देखकर काफी कुछ सीखा जा सकता है, वो मुझे बताते रहते थे जिससे मेरे लिए गेंदबाजी करना आसान हो गया था ऑस्ट्रेलिया में। साथ ही आकाश ने आगे कहा कि- ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाजी करने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।
जब Akash Deep पहुंचे सबसे खास मंदिर में…
*टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Akash Deep ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं इंस्टा पर।
*जहां इन नई तस्वीरों में काशी विश्वनाथ मन्दिर में नजर आया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
*इस दौरान वहां मौजूद पुलिस जवान भी ले रहे थे इस तेज गेंदबाज के साथ में सेल्फी।
*वहीं आकाश के गले में थी माला, मंदिर में दर्शन करने के बाद की थी ये सारी तस्वीरें।
Akash Deep ने इंस्टा पर शेयर की ये तस्वीरें
A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)
कब हुआ था टीम इंडिया से डेब्यू?
आकाश ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2024 में किया था, जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे। साथ ही इस खिलाड़ी को राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की डेब्यू कैप दी थी, जिसके बाद से अभी तक आकाश भारतीय टीम से 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम कुल 15 विकेट हैं।
ये तस्वीरें खास हैं गेंदबाज के लिए
A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

