
Rohit Sharma (Photo Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल (9 फरवरी) कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया। हिटमैन ना इस दौरान अपने पुराने अंदाज में नजर आए बल्कि उन्होंने शतक ठोक टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई।
हिटमैन के इस शतक ने पूरे क्रिकेट जगत का दिन बना दिया। सूर्यकुमार यादव और कई पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की तारीफों में पुल बांधे। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि, अच्छे लोगों के साथ अच्छा ही होता है…भगवान ग्रेट हैं।
वहीं रोहित शर्मा की पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह सीधा दिल पर जाकर लगा है।
यह भी पढ़े:- “मैं यहां काफी लंबे समय से हूं और…”, कटक में शतक के बाद अपने माइंडसेट को लेकर बोले रोहित शर्मा
Rohit Sharma की शतकीय पारी ने दिलाई भारत को जीत
गौरतलब है कि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त कायम कर ली है। भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से विजयी परचम फहराया। भारत ने 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। 37 वर्षीय रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके बल्ले से 90 गेंदों में 119 रन निकले, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।
रोहित 30 की उम्र के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। यह वनडे में उनका 36वां शतक है। रोहित ने महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद 35 शतक जमाए। रोहित साथ ही सेंचुरी जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। अब भारतीय टीम के फैंस चाहेंगे कि, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखें।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

