
Ahmed Shehzad (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने अपने लुक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। 33 वर्षीय खिलाड़ी जो साल 2009 में अपने डेब्यू के बाद से ही, कमाल के शाॅट्स खेलने की वजह से सुर्खियों में आ गया था, उसने करीब 6 साल से पाकिस्तानी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है।
एक समय अहमद शहजाद की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से होती थी, क्योंकि शहजाद का फेस लुक काफी हद तक कोहली से मिलता-जुलता है। तो वहीं, अब उन्होंने अपने लुक्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि इसकी वजह से उन्हें कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ा।
अहमद शहजाद ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी एक्टर और काॅमेडियन अहमद अली बट के साथ एक पाॅडकास्ट में कहा- अच्छा दिखने के कारण मुझे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हमारे क्षेत्र में, यदि आप अच्छे दिखते हैं, कपड़े पहनना जानते हैं और अच्छा बोलते हैं, तो कुछ लोग आपसे नाराज होने लगते हैं।
शहजाद ने आगे कहा- मैं इसके लिए पाकिस्तानी टीम में निशाने पर रहा हूं। मैं यहां अपना बचाव नहीं कर रहा हूं, लेकिन ऐसे अन्य लोग भी हैं जिन्होंने इसका सामना किया है। यदि आपकी फैन फाॅलोइंग बढ़ती है और लोग आपकी सराहना करते हैं, तो कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए इसे स्वीकार करना कठिन होता है।
हम छोटे इलाके से आते हैं। मैं अनारकली, लाहौर में रहता था और जब मुझे पहचान मिली, तो मैंने खुद को संवारने और अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने पर काम किया। लेकिन, इससे पाकिस्तान टीम के भीतर भी बड़ी समस्याएं पैदा हो गईं।
बता दें कि 33 वर्षीय शहजाद पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2019 में आखिरी बार वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, अभी तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। अनुभवी खिलाड़ी को उम्मीद है कि वह पाकिस्तान की जर्सी पहनकर, दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

