Skip to main content

ताजा खबर

अगस्त 28 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

अगस्त 28 Evening न्यूज हेडलाइंस आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से
Virat Kohli & Jay Shah (Photo Source: X/Twitter)

1) IPL 2025 से पहले इस टीम में होगी जहीर खान की एंट्री, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ये अभी तक साफ नहीं है कि जहीर खान LSG के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे या नहीं। मोर्ने मोर्कल ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के लिए लखनऊ टीम का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में जहीर गेंदबाजी कोच की भूमिका में भी दिख सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) VIRAL VIDEO: बुची बाबू टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए दिखे श्रेयस अय्यर, की नरेन के एक्शन की कॉपी

गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, तब से बल्लेबाजों के अंदर एक अलग खौफ देखने को मिल रहा है। दरअसल, हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने ये साफ कर दिया था कि, वो टीम में ऑलराउंडर्स को ज्यादा महत्त्व देंगे। ऐसे में अब कई बल्लेबाज भी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मंगलवार को बुची बाबू टूर्नामेंट में बॉलिंग करते हुए नजर आए। इस मैच में श्रेयस ने कैरेबियन ऑलराउंडर सुनील नरेन के अंदाज में बॉलिंग की। (पढ़ें पूरी खबर)

3) “टेस्ट क्रिकेट पहली प्राथमिकता”- ICC चेयरमैन बनते ही जय शाह ने दिया बड़ा बयान

जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है। वह निर्विरोध आईसीसी के बॉस बने हैं और वह एक दिसंबर से चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। ICC चेयरमैन बनने के बाद शाह को बीसीसीआई सचिव पद छोड़ना होगा। उन्होंने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अपना टारगेट बताया है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इस समय नाजुक मोड़ पर है और विभिन्न प्रारूपों का सह अस्तित्व जरूरी है।  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उनके लिए टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) “Virat Kohli विलेन, हमने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बीसीसीआई को उधार दिया है”- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

ज्योफ लॉसन ने मिड-डे से बात करते हुए कहा, “विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के आकर्षक स्वभाव के सामने नकली विलेन की भूमिका निभाएंगे। बुमराह को फाइन लेग (ओवर करने के बाद उसी क्षेत्र में वे फील्डिंग करते हैं) पर आधा जीवन बिताने का विशेषाधिकार है, जो उन्हें दर्शकों से बातचीत करने, मुस्कान और दिल जीतने का आदर्श मौका देता है, जबकि कोहली इनफील्ड में छिपकर जोरदार अपील करेंगे, शानदार फील्डिंग करेंगे और किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से बातचीत करने के लिए तैयार होंगे और ऐसे एक या दो खिलाड़ी होंगे।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) “बस आप सारों ने मिलकर फुद्दू बनाया हुआ है”- शान मसूद की खराब कप्तानी को लेकर भड़के अहमद शहजाद

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने शान मसूद को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं और इन वीडियो में शान मसूद को निशाने पर लेते हुए काफी कुछ कहा है। अहमद शहजाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है और उसमें कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि आप बात कर भी सकते हैं, क्योंकि आपकी अपनी कोई परफॉर्मेंस ही नहीं है, आपकी बात सुनेगा कौन? (पढ़ें पूरी खबर)

6) “मैंने जगह कमाई है न कि…” टेस्ट टीम चयन से पहले देवदत्त पडिक्कल का धाकड़ इंटरव्यू वायरल

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पहली टेस्ट पारी को याद किया और बताया कि उन्हें क्यों लग रहा है कि वह बड़ी चुनौती के लिए तैयार थे। पडिक्कल ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, उस मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) में जाने से पहले, मैं तैयार महसूस कर रहा था। मुझे लगा कि मैंने वह स्थान अर्जित किया है। जाहिर है, मैंने उस साल घरेलू क्रिकेट में बहुत खेला और रणजी ट्रॉफी में भी मैंने बहुत रन बनाए थे।” (पढ़ें पूरी खबर)

7) “भविष्य में बड़ी सफलता की…”, विराट कोहली ने खास अंदाज में जय शाह को दी ICC चेयरमैन बनने की बधाई

भारतीय क्रिकेट जगत इस वक्त जमकर जय शाह को बधाई देते हुए नजर आ रहा है, जिसमें अब दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी जुड़ चुका है। कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में नए आईसीसी चेयरमैन को बधाई दी।

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, आईसीसी के चेयरमैन चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई जय शाह। आपको भविष्य में बड़ी सफलता की शुभकामनाएं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) Jay Shah की पूरी चापलूसी करने में लगे हैं Ishan Kishan, आप खुद देख लो ये नजारा

अपनी एक गलती के कारण Ishan Kishan का इंटरनेशनल करियर पटरी से उतर गया था, ऐसे में ये खिलाड़ी एक बार फिर से कड़ी मेहनत कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में लगा है। दूसरी ओर अब ईशान किशन जय शाह के साथ भी अपने रिश्ते सुधारने में लगे हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) ये कौन से ‘नशे’ हो गए थे Yuzvendra Chahal को, जो बीच सड़क ऐसी हरकत कर डाली

स्पिनर Yuzvendra Chahal को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, ऐसे में ये खिलाड़ी इंग्लैंड चला गया था और चहल वहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। काउंटी क्रिकेट खेलने के अलावा ये खिलाड़ी वहां जमकर पार्टी पर भी कर रहा है, जिससे जुड़ा एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) क्या सर जडेजा के साथ Dhoni कर रहे हैं खेती, एक क्लिक में जाने इस तस्वीर का सच

टीम इंडिया से खेलते हुए Dhoni ने कई पक्के दोस्त बनाए हैं, जहां इस लिस्ट में सुरेश रैना और जडेजा का नाम टॉप पर आता है। वहीं ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम से धोनी के साथ सालों खेले हैं, दूसरी ओर CSK से भी तीनों खिलाड़ी लगातार साथ खेले हैं। इसी कड़ी में अब धोनी और जडेजा से जुड़ी चेन्नई टीम ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...