
Ness Wadiya Shahrukh Khan (Photo Source: X)
1) IPL 2025: MS Dhoni को सस्ते में रिटेन करने के लिए CSK ने चली नई चाल, BCCI के सामने रखा खास ये प्रस्ताव
IPL 2025 और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा-ऑक्शन से पहले एमएस धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल करने की मांग की है। गौरतलब है कि मुंबई में आईपीएल और दस फ्रेंचाइजियों के बीच हुई बैठक के दौरान CSK ने एक पुराने नियम को लागू कराने की मांग रखी।
2) Champions Trophy 2025: जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पाकिस्तान को दी बड़ी खुशखबरी
अगले साल (2025) होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस बात को लेकर पाकिस्तान कई दिनों से घबराया हुआ है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को खुशखबरी दी है। जय शाह की अध्यक्षता वाली ICC समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के बजट को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान अगले साल 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
3) “अब मेरा टाइम हो चूका है….”- ODI सीरीज शुरू होने से पहले रोहित ने कही कुछ बड़ी बातें, कोच गंभीर का भी किया जिक्र
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अपनी नई शुरुआत को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित कहते हैं कि वो उनके लिए बेहद ही खास पल था। रोहित ने कहा ये पल जिंदगी भर उनके साथ रहेगा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर रोहित ने कहा अब मेरा समय बीत चुका है।
4) “अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है…. मैं अपना फैसला लूंगा लेकिन….”, IPL 2025 में खेलने को लेकर बोले MS Dhoni
हाल ही में एमएस धोनी ने एक इवेंट के दौरान आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर किए गए सवालों का जवाब दिया। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, जब धोनी से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘इसके लिए अभी काफी समय है। देखना होगा कि प्लेयर रिटेंशन पर क्या फैसले लिए जाते हैं, अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है। एक बार फिक्स नियम बन जाएंगे, मैं अपना फैसला लूंगा, लेकिन जो भी फैसला होगा वो टीम के लिए बेस्ट होना चाहिए।’
5) IND vs SL 1st ODI: हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों मैदान में उतरे हैं भारतीय खिलाड़ी?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का हाल ही में निधन हो चुका है। उनके निधन के शोक में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे मैच में काली पट्टी बांधकर खेल रही है। 71 वर्षीय गायकवाड़ कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन बुधवार को वह यह लड़ाई हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया।
6) इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल हेड कोच बनेंगे एंडी फ्लावर, पूर्व क्रिकेटर माइकल एथर्टन ने गिनवाई खूबियां
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल एथर्टन का कहना है कि एंडी फ्लावर को वापस से इंग्लैंड के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त करना चाहिए। एंडी फ्लावर के कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 जीता था, और साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 टीम भी बनी थी। हालांकि इतनी सफलता हासिल करने के बावजूद भी फ्लावर कोच नहीं बने रहने चाहते थे, क्योंकि उनके कार्यकाल में कई खिलाड़ी कठिन ट्रेनिंग सेशन से खुश नहीं थे।
7) “ऐसी बेबुनियाद खबरों में कोई सच्चाई नहीं है”- शाहरुख़ खान के साथ हुई लड़ाई वाली खबरों पर बोले नेस वाडिया
31 जुलाई को मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में आईपीएल 2025 को लेकर अधिकारियों और सभी टीमों के ओनर्स के बीच एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद एक खबर मीडिया में सामने आई कि, मीटिंग में पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया और कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान आपस में भिड़ गए थे। इसी बीच स्पोर्टस्टार के हवाले से नेस वाडिया ने कहा कि, “मैं शाहरुख को आईपीएल शुरू होने से बहुत पहले से जानता हूं। मैं उनका और उनके परिवार का बहुत सम्मान करता हूं। हम बहुत पुराने दोस्त हैं और ऐसी बेबुनियाद खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।”
8) बाॅलीवुड अभिनेता अजय देवगन के फेवरेट क्रिकेटर हैं MS Dhoni, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
बाॅलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल में ही अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया है। तो वहीं अजय के फेवरेट क्रिकेटर और कोई नहीं, बल्कि हमारे और आपके फेवरेट पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं।
9) “आंखों से दिखना भी बंद हो गया क्या? अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो”- हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस को दिखाई औकात
बाबर आजम वर्ल्ड नामक एक ‘एक्स’ अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें बाबर आजम मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि,’जब इरफान पठान ने बाबर आजम से इंटरव्यू के लिए विनती की और उन्होंने मना कर दिया।’ हालांकि, इस वीडियो में इरफान पठान कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। हरभजन सिंह ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘इस वीडियो में इरफान पठान कहां हैं ?? बोलने की तमीज तो आप लोगों को पहले ही नहीं थी। अब आंखों से दिखना भी बंद हो गया क्या? वैसे भी अगर अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगे पड़ जायेंगे।’
10) ‘दो साल के लिए करो बैन’- आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने BCCI के सामने रखी विदेशी प्लेयर्स पर कार्रवाई करने की मांग
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने सामूहिक रूप से उन विदेशी खिलाड़ियों पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है जो बिना किसी कारण के नीलामी में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी इस नियम को इसलिए लाना चाहती है क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अपना नाम अंतिम समय में वापस ले लेते हैं जिससे टीम कॉम्बिनेशन पर फर्क पड़ता है।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

