Skip to main content

ताजा खबर

“अगर मैं गलत नहीं हूं तो….”- KKR के खिलाफ मैच हारने के बाद हार्दिक का हैरान करने वाला बयान

“अगर मैं गलत नहीं हूं तो….”- KKR के खिलाफ मैच हारने के बाद हार्दिक का हैरान करने वाला बयान
Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)

मुंबई इंडियंस को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 के अपने हालिया मुकाबले में एक और हार का सामना करना पड़ा। यह हार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुक़ाबले में मिली। दरअसल शुक्रवार, 3 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट के 51वें मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।

इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की और मुंबई के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज एक बार फिर अपनी टीम के लिए काम पूरा करने में असफल रहे। मुंबई का हाल कुछ ऐसा रहा कि उनके बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और टीम 24 रन से मैच हार गई।

हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया हैरान करने वाला बयान

वहीं मैच के बाद, एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने केकेआर के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात की। इसके अलावा, स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि कई लगातार मिल रहे हार के बाद भी उनकी टीम का मनोबल कम नहीं हुआ और वो टूर्नामेंट के आखिरी मैच तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।

मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “जाहिर तौर पर हम बल्लेबाजी के दौरान पार्टनरशिप नहीं कर पाएं और लगातार विकेट गंवाते रहे। ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब देने में समय लगेगा। लेकिन अभी ज्यादा कुछ कहने को नहीं है। इस ट्रैक पर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अगर मैं गलत नहीं हूं तो विकेट दूसरी पारी में बेहतर हो गया था। दूसरी पारी में ओस आ गई थी।”

उन्होंने आगे कहा, “खेल को देखेंगे और देखेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं। तुम लड़ते रहो, मैं खुद से यही कहता रहता हूं। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आप चुनौतियां स्वीकार करते हैं।” 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा क्रमश: 13 और 11 रन बनाकर आउट हो गए।

नमन धीर ने 11 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने क्रमशः चार और छह रन बनाए। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार ने सबसे अधिक 35 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। लेकिन अंत में मुंबई को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

আরো ताजा खबर

मई 18 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

LSG (Photo Source: BCCI/IPL)1) IPL 2024: नमन धीर की नाबाद अर्धशतकीय पारी ना आई काम, LSG ने MI को वानखेड़े स्टेडियम में दी मात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले...

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: जीत के बावजूद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई LSG, समझें पूरा गणित

LSG (Photo Source: BCCI/IPL) IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2024 का 67वां मैच आज (17 मई) वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया।...

IPL 2024: नमन धीर की नाबाद अर्धशतकीय पारी ना आई काम, LSG ने MI को वानखेड़े स्टेडियम में दी मात

LSG (Pic source-X) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स...

IPL 2024: एक नजर डालिए MI vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

MI vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर पर 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए...