
David Warner (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश को लगता है कि अगर पिच स्लो हुई तो उन्हें फंसाया जा सकता है।
गौरतलब है कि जारी टी20 वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया एक टी20 मैच ओमान के खिलाफ खेल चुकी है, जिसमें उसे मात्र 39 रनों से जीत हासिल की थी। तो वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में 8 जून को इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच कींग्सटन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेलना है। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा द्वारा दिया गया यह बयान कंगारू टीम की परेशानी बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।
आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- ऑस्ट्रेलिया टीम की बस एक ही कमजोरी लगती है कि यदि पिच स्लो हुई, तो उन्हें फंसाया जा सकता है। पिछले मैच में विरोधी कप्तान ने भी यही बात कही थी कि उनके पास धीमी पिचों के लिए तकनीक नहीं है। लेकिन बारबाडोस की पिच से गेंद थोड़ा चिपक कर आती है तो वे थोड़ा फंस सकते हैं।
आकाश ने आगे कहा- स्लो पिच के अलावा ऑस्ट्रेलिया में और कोई कमी नजर नहीं आती है। लेकिन अगर पिच स्लो खेली, तो उनके पास स्पिन गेंदबाजी की कमी है, एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में हो सकता है कि उनके पास क्वालिटी स्पिन गेंदबाजी ना हो।
लेकिन जब आप इस टीम की ताकत के बारे में बात करते हैं, तो वे एक क्वालिटी टीम की तरह दिख रहे हैं। टीम की तेज गेंदबाजी कमाल की है। तेज गेंदबाजी के साथ आपको एडम जंपा के रूप में क्वालिटी स्पिनर मिलता है। ग्लेन मैक्सवेल भी थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते हैं?
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

