
Ravindra Jadeja and Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2026 के लिए होने वाले आगामी ऑक्शन को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म नजर आ रहा है। कुछ बड़े खिलाड़ियों की ट्रेड करने की खबरों ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है। तो वहीं, इन खबरों में ये भी है कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान राॅयल्स से संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा का ट्रेड कर सकती है।
हालांकि, अभी तक दोनों ही फ्रेंचाइजियों की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर व सेलेक्टर्स रहे क्रिस श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है। श्रीकांत ने कहा है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स से रवींद्र जडेजा चले गए, तो उनके पास फिर कौन ऑलराउंडर होगा?
CSK-RR ट्रेड पर श्रीकांत ने रखा अपना पक्ष
जड्डू-सैमसन की ट्रेडिंग खबरों के बीच श्रीकांत ने हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- जडेजा के बिना, चेन्नई सुपर किंग्स में आपका ऑलराउंडर कौन है? एक ऑलराउंडर का होना बहुत जरूरी है। टी20 फॉर्मेट में इसकी अहम भूमिका होती है। मैं सैमसन को कम नहीं आंक रहा, जो शानदार हैं।
मैं पढ़ रहा था कि संजू सैमसन को धीरे-धीरे धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में विकसित किया जाएगा। लेकिन उसके लिए, आपके पास पहले से ही उर्विल पटेल हैं। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।
श्रीकांत ने आगे कहा- जडेजा को छोड़कर, सीएसके को एक और ऑलराउंडर की तलाश करनी होगी। कैमरन ग्रीन जैसा कोई खिलाड़ी अभी तक परखा हुआ नहीं है। वह कोई महान ऑलराउंडर नहीं है। वह एक बल्लेबाज है जो गेंदबाजी करके पूरे चार ओवर पूरे कर सकता है। वह कोई घातक गेंदबाज नहीं है। जडेजा अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण से मैच जिता सकते हैं।
खैर, इन अटकलों के बीच आईपीएल की सभी टीमों को 15 नवंबर तक रिटेन-रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि कौनसा खिलाड़ी किस टीम जा रहा है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

