
Umran Malik (Photo Source: X/Twitter)
जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को इतना प्रभावित किया कि, सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दे दी। हालांकि कुछ मैचों में मौका मिलने के बाद वह अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और टीम से बाहर हो गए। अब फिर से उमरान मलिक टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
उमरान मलिक के लिए आईपीएल का पिछला सीजन भी अच्छा नहीं रहा। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। जहां हैदराबाद की टीम के लिए ये सीजन शानदार रहा, टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। वहीं तेज गेंदबाज को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला। उस मैच में वह अपना कोटा भी नहीं पूरा कर सके और सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें 15 रन दिए।
टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उमरान ने कहा कि खराब मौसम के कारण उन्हें अपने राज्य की टीम के साथ खेलने का समय कम मिला। उमरान ने कहा, ”मैं उस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार था। लेकिन मौसम ने मदद नहीं किया। फिर मैं आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था क्योंकि आईपीएल से पहले के सीजन में मैंने बहुत कुछ हासिल किया था। दुर्भाग्य से वह भी वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था।”
उन्होंने आगे कहा, ”लेकिन इससे मुझे अभ्यास सत्रों में उन चीजों पर काम करने का समय भी मिला जो मैं करना चाहता था। अगर आप मुझसे पूछोगे तो मैं निश्चित तौर पर अच्छा गेंदबाज बन चुका हूं। आईपीएल के बाद मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और जैसे ही मैं ठीक हुआ, मुझे डेंगू हो गया।” उमरान ने बताया कि वह आगामी सत्र से पहले अपनी गेंदबाजी पर कैसे काम कर रहे हैं, और उनकी नजर इस साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।
उमरान ने कहा, “इन दिनों मैं नई गेंद से बहुत ज्यादा गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि स्विंग मेरी गति में बहुत बड़ा अंतर ला सकती है। मैं कुछ चीजें सीखना चाहता हूं, खासकर यह कि योजना कैसे बनाई जाए और उसे कैसे लागू किया जाए।”
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

