
David Warner. (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने जा रहे हैं। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की दौड़ से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी है।
डेविड वार्नर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेला था जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था। अनुभवी बल्लेबाज ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वो संन्यास ले लेंगे। उनके संन्यास को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपना पक्ष रखा है।
रिकी पोंटिंग ने डेविड वार्नर को Tribute दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में ऑस्ट्रेलिया और इंडियन प्रीमियर लीग में ड्रेसिंग रूम शेयर किया।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी को बताया कि, ‘मैंने उनके कंधों पर अपना हाथ रखा था। मेरी सिर्फ यही बात हुई थी कि अपने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही प्रारूपों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। हमें पता था कि इन गर्मियों में डेविड टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि तीनों ही प्रारूपों में डेविड वॉर्नर की कमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को जरूर खेलेगी।’
भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे डेविड वार्नर
बता दें, भारत के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच में डेविड वार्नर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 206 रन बने थे लेकिन टीम 20 ओवर में 181 रन ही बना पाई और भारत ने 24 रनों से मैच अपने नाम किया।
अब इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जून को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल भी इसी तारीख को भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

