Skip to main content

ताजा खबर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टॉप 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को किया है काफी परेशान

Wasim Akram & Waqar Younis. (Photo Source: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बेहतरीन तेज गेंदबाज के लिए रिवर्स स्विंग उनका सबसे बड़ा हथियार होता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि रिवर्स स्विंग की वजह से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई है और गेंदबाजों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

दुनियाभर के ऐसे कई तेज गेंदबाज हैं जिनके पास रिवर्स स्विंग फेकने की कला है। बता दें, यह सबसे मुश्किल चीज होती है और हर गेंदबाज रिवर्स स्विंग नहीं फेंक पाता है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को हमेशा परेशान किया है और उनका विकेट भी झटका है।

5- सरफराज नवाज

Sarfaraz Nawaz and PCB (Image Credit- Twitter)

सरफराज नवाज पाकिस्तान के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। सरफराज नवाज ने पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट मुकाबलों में 177 विकेट झटके हैं। भले ही सरफराज के पास इतनी गति ना रही हो लेकिन रिवर्स स्विंग में उनसे बेहतरीन गेंदबाज 1970 के दशक में और कोई भी नहीं था।

1979 में मेलबर्न में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में मेजबान को जीत के लिए 382 रनों की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 305 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद सरफराज गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एक पारी में 86 रन देकर कुल 9 विकेट झटके। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने इस मैच को अपने नाम किया।

4- डेल स्टेन

Dale Steyn (Image Credit- Twitter X)

डेल स्टेन को दुनिया के आक्रामक गेंदबाजों में गिना जाता है। वो दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। डेल स्टेन के पास गति भी थी और वो अपनी स्विंग से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हुए नजर आते थे।

डेल स्टेन की सबसे बड़ी ताकत उनकी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी थी। बता दें, इस दिग्गज खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट में 439 विकेट झटके थे। यही नहीं 125 वनडे में उनके नाम 196 विकेट थे। 47 टी20 मुकाबलों में डेल स्टेन ने 64 विकेट अपने नाम किए थे।

3- जहीर खान

Zaheer Khan. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

जहीर खान का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है और उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी छाप छोड़ी है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 की भारतीय टीम की जीत में जहीर खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वो शाहिद अफरीदी के साथ इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

जहीर खान ने अपनी रिवर्स स्विंग से विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर हमेशा ही दबाव डाला है। भले ही जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी समय पहले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और कई युवा खिलाड़ियों ने अपना आदर्श मानते हैं।

2- वकार यूनुस

Waqar Younis. (Photo by David Munden/Popperfoto via Getty Images/Getty Images)

1990 के दशक में वकार यूनुस को दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिना जाता था। उनके पास गति भी काफी थी और दिग्गज खिलाड़ी अपनी स्विंग से भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हुए नजर आए हैं।

पाकिस्तान की ओर से वकार यूनुस ने टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 87 टेस्ट में वकार यूनुस ने पाकिस्तान की ओर से 373 विकेट झटके हैं जबकि 262 वनडे में उनके नाम 416 विकेट है। वकार यूनुस का सबसे बड़ा हथियार उनकी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी थी।

1- वसीम अकरम

Wasim Akram. (Photo by Bob Thomas/Getty Images)

सिर्फ वकार यूनुस ही नहीं बल्कि वसीम अकरम भी रिवर्स स्विंग के मास्टर थे। बता दें, वसीम अकरम को स्विंग ऑफ सुल्तान भी कहा जाता है। वसीम अकरम उन कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे जो पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग फेंकने की क्षमता रखते थे। उन्होंने कई बार पाकिस्तान टीम की जीत में अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वसीम अकरम ने 18 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और 104 टेस्ट में उन्होंने 414 विकेट और 356 वनडे मैच में 502 विकेट झटके थे। वसीम अकरम ने 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। जहीर खान की तरह वसीम अकरम की भी फैन फॉलोइंग हमेशा ही काफी ज्यादा रही है और आज भी ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो उनसे गेंदबाजी की टिप्स लेते हुए नजर आते हैं।

আরো ताजा खबर

13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. ‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने...

‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह

Mitchell Starc (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सितंबर 2025 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। एक...

टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

PCB expresses displeasure as ICC omits Pakistan captain Salman Ali Agha from T20 World Cup ticket poster (image via X) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के इस फैसले से नाराज है...

SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।...