
Phil Salt (Image Credit- Twitter X)
ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच साउथंम्पटन के रोज बाॅल मैदान पर खेल गया। बता दें कि इस मैच में मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से हराया दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का टारगेट रखा, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड 151 रनों पर ऑलआउट हो गई। तो वहीं अब टीम की इस बार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटीकपर फिल साल्ट (Phil Salt) का बड़ा बयान सामने आया है। साल्ट का कहना है कि उनकी टीम की ओर से पार्टनरशिप की कमी थी, जिसकी वजह से उन्हें हार मिली।
फिल साल्ट ने इंग्लैंड की हार पर दी प्रतिक्रिया
बता दें कि इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच के खत्म होने के बाद फिल साल्ट ने The Standard के हवाले से कहा- उन्होंने ऐसे स्कोर पर समाप्त किया, जिसे देख हमें लगा कि इसका काफी हद तक पीछा किया जा सकता है। लेकिन हम खराब समय पर विकेट खोते रहे। हमें मैच में बनाए रखने के लिए बड़ी पार्टनरशिप की कमी थी।
साल्ट ने आगे कहा- जब आप मैच नहीं जीत पाते हैं, तो आप इस बात से खुश नहीं होते कि चीजें कैसे चल रही हैं। मुझे लगता है कि सैम के पास विश्व स्तरीय ऑलराउंडर बनने के सभी साधन हैं – और वह वर्तमान में उनमें से एक है। जब आप जीतते नहीं है, तो आपके पास हर तरह के रास्ते होते हैं, लेकिन हमें जो टीम मिली है उससे हम खुश हैं।
दूसरी ओर, पहले टी20 मैच को अपने नाम करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कार्डिफ स्थित सोफिया गार्डन मैदान पर 13 सितंबर को खेलती हुई नजर आएगी। देखने लायक बात होगी कि क्या इस मैच में मेजबान टीम वापसी कर पाती है या नहीं?
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

