
Smriti Mandhana. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं इस समय दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें स्मृति मंधाना ने 343 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक मौजूद था। भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।
इसके बाद एकमात्र टेस्ट में भी स्मृति मंधाना ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 149 रन बनाए। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज शुरू हो रही है और इसमें भी अनुभवी सलामी बल्लेबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी। हाल ही में जिओसिनेमा के ‘In The Nets’ शो में बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की तकनीक को लेकर बड़ा खुलासा किया। स्मृति मंधाना के साथ उनकी टीम की साथी वेदा कृष्णमूर्ति भी इस शो पर मौजूद थी।
स्मृति मंधाना की वेदा कृष्णमूर्ति ने जमकर प्रशंसा की। वेदा कृष्णमूर्ति ने स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी तकनीक को लेकर भी बातचीत की जिसके बाद सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, ‘आपके पास ज्यादा से ज्यादा शॉट्स होने चाहिए और इससे आपको ही फायदा मिलता है। मैं सीधे बल्ले से खेलती हूं और इससे मुझे मैदान के हर तरफ शॉट खेलने में आसानी होती है। हालांकि मैं कुछ और शॉट्स भी इसमें डालना चाहूंगी।
स्वीप, रिवर्स स्वीप और लैप शॉट अभी भी कार्य पर है। मैं अभी पूरी तरह से रिवर्स स्वीप खेलने के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन बहुत जल्द इसे पूरी तरह से मैं सीख जाऊंगी।’
कोई भी क्रिकेटर शत प्रतिशत पूरा नहीं होता है: स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने आगे कहा कि, ‘ऐसा कोई भी क्रिकेटर नहीं है जो शत प्रतिशत पूरा हो। हर खिलाड़ी अपने खेल को और बेहतर करना चाहता है बस उन्हें सही मानसिकता की जरूरत है। आपके पास कई शॉट्स हैं बस आपको सही मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए।’
भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक अपने घर में काफी अच्छा रहा है और टी20 सीरीज को भी मेजबान अपने नाम जरुर करना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका महिला टीम टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेगी।