Skip to main content

ताजा खबर

“सुधर जाओ…मुंह पर जूते मारेंगे…” बेटी से मिलने गए थे मोहम्मद शमी, फिर वाइफ हसीन जहां का आया ये पोस्ट

सुधर जाओमुंह पर जूते मारेंगे बेटी से मिलने गए थे मोहम्मद शमी फिर वाइफ हसीन जहां का आया ये पोस्ट

Mohammed Shami and Hasin Jahan Controversy (Source X)

क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाले मोहम्मद शमी अपनी अद्भुत मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं है कि उनका जीवन भी चुनौतियों से भरा है।

पत्नी हसीन जहां से अलग होने के बाद शमी को काफी आलोचनाओं और आरोपों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उनपर काफी गंभीर आरोप लगाए गए थे। हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा हुआ था कि मोहम्मद शमी ने इन सब मामलों के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

पत्नी हसीन जहां ने फिर मोहम्मद शमी पर कसे तंज 

हाल ही में शमी की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर किया है और जिसने भी इसे देखा है वह कंफ्यूज हो जा रहा है। ऐसी अफवाहें हैं कि हसीन जहां शमी के साथ सुलह करने की कोशिश कर रही हैं।

दरअसल शमी को अपनी बेटी की याद आई और उन्होंने अपनी पत्नी हसीन जहां को बेटी से मिलाने का मैसेज किया, जिसे हसीन ने मान लिया और बेटी को पापा शमी से मिलने भेज दिया। तो आइए यहां जानते हैं कि उस पोस्ट की असलियत क्या थी।

हसीन जहां का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट (Hasin Jahan Instagram Post)

हसीन जहां ने पोस्ट में लिखा-

“आखिरकार शमी अहमद (मोहम्मद शमी) को बेटी से मिलना भी याद आ गया है वो भी 6 साल बाद। अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है वरना अपराधी कभी भी इंसानियत दिखाता ही नहीं। आगे की खबर बेटी से मिलने के बाद होगी। कहां-कहां कैमरा लगेगा और क्या स्क्रिप्टिंग सीन बनेगी, पब्लिसिटी, सहानुभूति हासिल करने के लिए। अभी तो मैसेज ही मिले है। सच में बेटी से मिलना है या नहीं.. देखते हैं।”

हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा 

“हाई कोर्ट में जल्दी सुनवाई होने वाली है। वहां पर ये बात आएगी ही कि जिम्मेदार बाप बेटी को जन्मदिन का गिफ्ट भेजना तो दूर की बात है, जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल कर बात करना भी जरूरी नहीं समझता। और मीडिया पर झूठ पर झूठ इंटरव्यू देता है। कभी भी बेटी के भविष्य को संवारने के लिए इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने की कोशिश नहीं की। अब मैसेज आया है बेटी से मिलना है, मिलो तो सही.. बेटी को भी पता चले बाप भी है जो अहसान कभी नहीं किया। अल्लाह अगर सुधार दे और खुदकी जिम्मेदारी को समझे तो बहुत अच्छी बात है।”

हसीन जहां का दूसरा इंस्टाग्राम पोस्ट (Hasin Jahan Instagram Post)

हसीन जहां ने पोस्ट में लिखा-

“चलो अल्लाह का शुक्र है कि आखिरकार बेबो (शमी की बेटी) अपने पिता से मिलने के लिए गई। अल्लाह हर एक दुश्मन से और उसकी बुरी नजर से मेरी बेटी की हिफाजत करे।”

हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा 

“आज तो शमा और हसीब (दोनों के रिश्ते खराब करने वाले) को नींद नहीं आएगी। शमी अहमद को मुझसे और मेरी बेटी से दूर करने के झूठ, घटियापन और गंदगी किया और शमी अहमद के दिमाग में गंदगी, लालच घुसाया, लेकिन कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है। मैंने खामोशी से सब्र किया और खुदा के भरोसे सब कुछ सहती रही हूं, और देखो बाप बेटी आखिरकार मिल ही गए। अल्लाह ने चाहा तो शमी भी सुधर जाएगा इंशाअल्लाह। अल्लाह मेरे दुश्मनों के मुंह पर जूते मारेंगे इंशाअल्लाह मैं सब्र कर बैठी हूं। हसीब शमा और उमेश तुम्हारा हश्र अल्लाह जाने क्या होगा। तुम लोगों ने अपने लालच को पूरा करने के लिए मेरे पति को झूठे और गलत रास्ते में धकेला है। सबका हिसाब होगा इंशाअल्लाह। अब ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं।”

फिलहाल हसीन जहां के इस पोस्ट को देखकर शमी के फैंस काफी खुश हैं क्योंकि उनके प्यारे क्रिकेटर और उनकी बेटी 6 साल बाद एक दूसरे से मिले हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले पर शमी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

আরো ताजा खबर

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...

18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान अपने...