Skip to main content

ताजा खबर

श्रेयस अय्यर को आखिर क्यों इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह?

श्रेयस अय्यर को आखिर क्यों इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह?

Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल का खुमार इस वक्त हर किसी के ऊपर चढ़ा हुआ है। इस बीच, बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम का ऐलान कर दिया है। अभिमन्यु ईश्वरन को कमान सौंपी गई है। जबकि ध्रुव जुरेल उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं और ईशान किशन, करुण नायर जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। लेकिन श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है, जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी सीजन में 7 पारियों में 480 रन बनाए थे। उसके बाद उन्होंने वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसलिए उम्मीद थी कि उन्हें टेस्ट मैचों में फिर से मौका दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

रेड बॉल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर को सुधार की जरूरत

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, श्रेयस अय्यर को अपने रेड बॉल गेम पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है। इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है। वहां अच्छा स्विंग और मूवमेंट देखने को मिलेगा, इसलिए बल्लेबाज को गेंद को छोड़ने की कला आनी चाहिए।

शॉर्ट बॉल का सामना करना श्रेयस की सबसे बड़ी कमजोरी है, लेकिन हाल के समय में उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर काम किया है। हालांकि, फिर भी चयन समिति ने श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज किया है और इंडिया ए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

दूसरे मैच से इंडिया-ए टीम में टीम शामिल होंगे शुभमन गिल

आईपीएल 2025 प्लेऑफ मुकाबलों के कारण शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम के पास भी प्लेऑफ राउंड में पहुंचने का मौका है। अगर पंजाब भी प्लेऑफ में जाती है तो श्रेयस अय्यर भी दूसरे मैच से इंडिया ए टीम से जुड़ सकते थे। लेकिन इंडिया ए टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है।

इंडिया ए टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलेगी। भारत ए का दौरा इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले होगा। इंडिया ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के साथ एक ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच भी खेलेगी। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा।

इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने

Rohit Sharma (Image Credit – Twitter X)रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे...

शुभमन गिल भी हुए हैरान, एडिलेड में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले प्रशंसक का वायरल वीडियो देखें

Shubman Gill surprised by fan chanting ‘Pakistan Zindabad’ in Adelaide (image via X)भारतीय कप्तान शुभमन गिल एडिलेड में हैं, जो इस वक्त गुरुवार 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल...

AUS vs IND: दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 265 रनों का लक्ष्य

AUS vs IND (Image Credit- Twitter X)AUS vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की खेली...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित...