

बांग्लादेश इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। हाल में ही दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्राॅ होने के बाद, बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के हाथों पारी व 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं, इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार के बाद, टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। शान्तो के इस फैसले से सभी बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं, लेकिन उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए खुद को इस भूमिका से अलग कर लिया है।
साथ ही पहले टेस्ट में नजमुल ने 148 और 125 रनों की बेहतरीन शतकीय पारियां खेली थीं। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में वह 8 व 19 रन ही बना पाए, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं, इस हार के बाद उन्होंने कप्तानी भी छोड़ने का फैसला कर लिया है।
🚨NEWS ALERT🚨: Najmul Hossain Shanto has stepped down as Bangladesh’s Test captain following the series against Sri Lanka#BCB #NajmulHossainShanto pic.twitter.com/rfVrURDAID
— CricTracker (@Cricketracker) June 28, 2025
नजमुल हुसैन शान्तो ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार के बाद, कप्तान नजमुल शान्तो ने कहा- जिस तरह से हमने मैच खत्म किया, वह बहुत निराशाजनक है। हम इस टेस्ट में अच्छा नहीं खेले, इसलिए हम इससे निराश हैं। जिस तरह से हमने पहली पारी में बल्लेबाजी की, वह उम्मीद के मुताबिक नहीं थी, जिसकी वजह से हम मैच हार गए।
शान्तो ने आगे कह- मुझे अब भी लगता है कि हमें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। जिस तरह से हम आउट हुए, वह काफी अच्छा नहीं था। हमने पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी में बहुत सारी गलतियां कीं। जिस तरह से हमने तीसरे दिन गेंदबाजी की, वह ऐसी परिस्थितियों में देखने लायक थी। मुझे उम्मीद है कि वे खिलाड़ी आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

