
Shubman Gill (Photo Source: Getty)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की उम्दा पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सातवां टेस्ट शतक जड़ा। कप्तान बनने के बाद यह उनका लगातार दूसरा शतक है, और इस पारी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
ऐतिहासिक रिकॉर्ड: तीसरे भारतीय कप्तान
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड) और विजय हजारे (1951-52) ने हासिल की थी। गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे, और अब एजबेस्टन में भी शतक जड़कर अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है।
गिल की शानदार फॉर्म
कप्तानी मिलने के बाद से शुभमन गिल जबरदस्त लय में हैं। लीड्स में 147 रनों की पारी के बाद अब एजबेस्टन में भी उन्होंने शतक ठोका। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक गिल 216 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी नजरें अब इस शतक को बड़ी पारी में बदलने पर होंगी। ल
पहले दिन के अंत तक भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। गिल के साथ रवींद्र जडेजा 67 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन भी इस लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे, ताकि भारत मजबूत स्थिति में पहुंच सके।
शुभमन गिल ने जहां इंग्लैंड दौरे पर लगातार दूसरा शतक लगाने के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री और एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। शास्त्री ने जहां अपने करियर में कुल 15 शतकीय पारियां खेली थी तो वहीं शुभमन गिल अब तक 16 शतक लगाने में कामयाब हो चुके हैं।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

