
Virat Kohli & Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ‘राष्ट्रीय धरोहर’ और ‘दुनिया का 8वां अजूबा’ घोषित करने वाली याचिका पर हस्ताक्षर करने की इच्छा व्यक्त की है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह के प्रदर्शन को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महान व्यक्तिगत अभियानों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।
विराट कोहली ने जमकर की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
बुमराह को इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस टी-20 वर्ल्ड कप में मात्र 4.17 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 15 विकेट चटकाए थे। आपको बता दें कि, वानखेड़े में टीम इंडिया के सम्मान समारोह के दौरान प्रजेंटेटर गौरव कपूर ने विराट कोहली से सवाल किया कि “मैं जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने की सोच रहा हूं। क्या आप इस पर हस्ताक्षर करेंगे?”
विराट कोहली ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, “मैं अभी इस पर हस्ताक्षर करूंगा।” कोहली ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि, “मैं एक ऐसे व्यक्ति का नाम लेना चाहता हूं जिसने हमें हर मुश्किल परिस्थिति में बार-बार इस टी-20 वर्ल्ड कप में वापस लाया; यह जसप्रीत बुमराह है। जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाले गेंदबाज हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लिए खेलते हैं।”
इस सम्मान समारोह में मौजूद जसप्रीत बुमराह के लिए यह जिंदगी में एक बार होने वाला अनुभव था। उन्होंने कहा, ”यह मैदान सही में बहुत विशेष है। मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा।” बुमराह ने साथ ही कहा, ‘‘अपने बेटे को देखकर मैं भावुक हो गया और मेरे पास शब्द नहीं थे। मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपने बेटे को देखना चाहता हूं (मुझे खेलते हुए देखना)।’’
SM Trends: 18 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान
NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड
कुलदीप यादव और रेणुका सिंह ने लियोनेल मेसी के साथ किया खास फोटोशूट, खेल जगत में दिखा अनोखा संगम

