Skip to main content

ताजा खबर

“वो टीम के साइलेंट हीरो हैं”- टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान

“वो टीम के साइलेंट हीरो हैं”- टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में भारत का ‘साइलेंट हीरो’ बताया। रोहित, विराट कोहली और शुभमन गिल ने जहां सुर्खियां बटोरीं, वहीं 30 वर्षीय श्रेयस ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांच मैचों में श्रेयस अय्यर ने 48.60 की शानदार औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 15, 56, 79, 45 और 48 रनों की पारियां खेली हैं, जो पूरे टूर्नामेंट में उनकी स्थिर फॉर्म को दर्शाता है। श्रेयस ने टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण साझेदारियाँ भी बनाईं, जिसमें भारत की टॉप चार साझेदारियों में से तीन में उनका नाम शामिल था। उनकी सबसे बड़ी साझेदारी, 114 रन की, 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ थी।

रोहित शर्मा ने जमकर की श्रेयस अय्यर की तारीफ

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें पता था कि परिस्थितियां कठिन होंगी, लेकिन हमने खुद को अच्छी तरह ढाल लिया। अगर आप सभी मैचों को देखें, तो पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। मुझे पता है कि यह केवल 230 रन था, लेकिन हम जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। हमें साझेदारी की जरूरत थी। बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारियां कीं।”

रोहित शर्मा ने कहा, “पूरे टूर्नामेंट में साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा। वह हमारे लिए मिडिल आर्डर में बहुत-बहुत महत्वपूर्ण थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले सभी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करना, उनके साथ और उस समय विराट के साथ साझेदारी करना बहुत-बहुत महत्वपूर्ण था।”

रोहित ने कहा, “यहां तक ​​कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी, जो लीग मैच हमने खेला था। और आज भी, ईमानदारी से कहूं तो जब मैं आउट हुआ, तो हमने तीन विकेट खो दिए थे। और उस समय, फिर से, हमें 50 से 70 रनों की साझेदारी की जरूरत थी, जो उन्होंने और श्रेयस ने किया। इसलिए, जब ऐसा प्रदर्शन होता है, जब आप परिस्थितियों को समझते हैं और जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल हो जाते हैं, तो अच्छा लगता है। इसलिए, यही कारण है कि मेरा काम जितना होना चाहिए, उससे कम है।”

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2nd Test: भारत ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, तो दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड 510 रनों से पीछे

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter/X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 3 जुलाई को दूसरे दिन का खेल...

ENG-W vs IND-W 2025: तीसरे टी20 से बाहर हुई Nat Sciver-Brunt, पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगी Tammy Beaumont

ENG-W vs IND-W 2025 (Image Credit- Twitter/X)भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच के शुरू होने से पहले, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम...

ENG vs IND: दूसरे टेस्ट में 200 रन बनाने के साथ शुभमन गिल ने ढेरों रिकाॅर्ड्स को किया अपने नाम, पढ़ें बड़ी खबर 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस...

3 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Shubman Gill (Photo Source: Getty)1) शतक लगाकर शुभमन गिल ने अपने नाम किया ये कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने तीसरे कप्तान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की...