
Virat Kohli Sanjay Manjrekar (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2024 में गेंदबाजों की धुलाई करने के बाद विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार फॉर्म लेकर आए थे। कोहली के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। विराट के खराब फॉर्म का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, इस वर्ल्ड कप में वो दो बार डक पर आउट हो चुके हैं।
वर्ल्ड कप 2024 की छह पारियों में 11.00 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 66 रन बनाए हैं। कोहली का हाईएस्ट स्कोर 28 गेंदों में 37 रन है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मैच में बनाया था।
विराट कोहली खराब फॉर्म हैं तो भी मुझे चिंता नहीं: संजय मांजरेकर
विराट कोहली की इस फॉर्म को लेकर पूरा देश चिंतित है, लेकिन संजय मांजरेकर ने ऐसा बयान दिया है जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। संजय मांजरेकर ने कहा है कि उन्हें विराट कोहली के खराब फॉर्म से परेशानी नहीं है। उनका मानना है कि हर मैच में नए खिलाड़ी हीरो बनकर सामने आ रहे हैं, इसलिए कोहली को भूल जाए।
इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की धुआंधार पारी और शिवम दुबे की बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया है। मांजरेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिवम दुबे के 28 रनों की पारी से बेहद ही प्रभावित हैं।
आइए पढ़ें उनका पूरा बयान-
“जब तक भारत को अलग-अलग हीरो मिल रहे हैं, मुझे कोहली के फॉर्म की कोई चिंता नहीं है। आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा मिले। मुझे यह भी पसंद आया कि शिवम दुबे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे पता है कि अंत में उनकी पारी थोड़ी कमजोर हो गई थी, लेकिन मुझे यह तथ्य पसंद है कि वह जोश हेज़लवुड के खिलाफ हल्के हाथों से खेलने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए, मैं अन्य सभी खिलाड़ियों में विकास देखता हूं और आप एक टीम में यही चाहते हैं।”
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

