
Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)
IND vs AUS, Ishan Kishan:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रही है। केएल राहुल की कप्तानी में पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जा रहा है।
भारतीय खेमे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इन खिलाड़ियों की वापसी के साथ कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) बीमार होने के चलते तीसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं है।
Ishan Kishan को लेकर BCCI ने जारी किया बड़ा अपडेट
तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अपडेट जारी करते हुए बताया कि, ईशान किशन (Ishan Kishan) बीमार है, जिसके चलते वह प्लेइंग 11 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। साथ ही चार लोकल प्लेयर्स धर्मेंद्र जडेजा, प्रेरक मांकड, विश्वाराज जडेजा और हार्विक देसाई मैच के दौरान टीम को ड्रिंक्स देंगे और फील्डिंग में सहायता करते हुए नजर आएंगे।
UPDATE: Ishan Kishan was unavailable for selection for the 3rd ODI due to an illness.
Additionally, four local state players – Dharmendra Jadeja, Prerak Mankad, Vishwaraj Jadeja and Harvik Desai will support the team for drinks and fielding throughout the match.#TeamIndia …
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को तीसरे वनडे मैच से पहले ही आराम दे दिया गया था। शुभमन गिल और ईशान किशन की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और विराट कोहली तीसरे वनडे मैच में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़े- ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी जबरदस्ती इस सीरीज में खेल रहे हैं- IND-AUS सीरीज को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर
तीसरे वनडे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया:
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड