
Rohit Sharma (Photo Source: X)
भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस बात की पुष्टि की है कि कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। अभिषेक नायर ने इस बात की पुष्टि बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल के खत्म होने के बाद की।
बता दें कि, व्यक्तिगत कारण की वजह से रोहित शर्मा पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा का यह फैसला काफी खराब साबित हुआ और उन्होंने 3 पारी में सिर्फ 19 रन बनाए। दो टेस्ट मैच में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 10 रन का था।
चौथे टेस्ट मैच के खेल के पहले दिन के खत्म होने के बाद अभिषेक नायर ने रिपोर्टर को बताया कि, ‘रोहित शर्मा ऊपर आकर बल्लेबाजी करेंगे। जहां तक रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे वहीं केएल राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।’
शुभमन गिल को लेकर भी अभिषेक नायर ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि, इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है। उनको टीम से बाहर करने को लेकर अभिषेक नायर ने कहा कि, ‘गिल के लिए मुझे बुरा लग रहा है लेकिन वो यह बात जरूर समझेंगे। उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया है बस कांबिनेशन में उनकी जगह नहीं थी। हमें लगा कि वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है।’
मैच की बात की जाए तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। मेजबान की ओर से पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 68* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पैट कमिंस ने 8* रन बना लिए हैं। इससे पहले उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए जबकि युवा खिलाड़ी Sam Kontas ने 60 रन का योगदान दिया। मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

