
Aakash Chopra Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि, मुंबई इंडियंस (MI) IPL 2025 की ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को रिटेन नहीं करेगी। उन्हें लगता है कि पूर्व MI कप्तान शायद खुद को रिटेन नहीं करना चाहेंगे या फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है। रोहित को पिछले सीजन मुंबई ने कप्तानी के पद से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था लेकिन फ्रेंचाइजी का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ।
पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल में मुंबई की टीम अंतिम स्थान पर रही थी। वहीं दूसरी तरह रोहित की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, ऐसे में रोहित अगर नीलामी में आते हैं, तो उन पर कई फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं। ऐसे में आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित आगामी सीजन से पहले मुंबई से बाहर हो सकते हैं।
MI के साथ रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा, “क्या वह रहेंगे या जाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है। पर्सनली मुझे लगता है कि वह नहीं रहेंगे। जिसे भी रिटेन किया जाएगा, वह इस सोच के साथ रहेगा कि वह तीन साल तक आपके साथ रहेगा, जब तक कि आपका नाम एमएस धोनी न हो। एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की कहानी बहुत अलग है, लेकिन एमआई में रोहित शर्मा, मुझे लगता है कि वह खुद ही चले जाएंगे या एमआई उन्हें छोड़ सकता है।”
उन्होंने कहा, ”कुछ भी हो सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि रोहित को रिटेन किया जाएगा। मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मुझे लग रहा है कि उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा। वह ट्रेड विंडो में किसी और के पास जा सकता है, यह संभावना है कि वह नीलामी में न जाए, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो वह नीलामी में दिखाई दे सकता है। मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के साथ उसका सफर खत्म हो गया है।”
अब मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा को रिटेन करती है या नहीं इसका फैसला रिटेंशन के नियमों की घोषणा के बाद ही हो पाएगा। माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही अपने रिटेंशन पॉलिसी से जुड़ी सभी नियम फ्रेंचाइजी को बताएगी।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

