
(Image Credit- Instagram)
ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक सिर्फ Nitish Kumar Reddy के नाम की गूंज है, जहां रेड्डी अपने शतक के चलते लगातार खबरों में बने हैं। दूसरी ओर हर कोई जानता है कि नीतीश रेड्डी विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और अब इसी से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कितने रन बनाकर आउट हुए Nitish Kumar Reddy?
वहीं टेस्ट मैच के तीसरे दिन Nitish Kumar Reddy 105 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, वहीं मैच के चौथे दिन वो ज्यादा देर तक 22 गज पर नहीं टिक पाए और 114 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए, तो टीम के गेंदबाजों ने फिर से अपना जलवा दिखाया है मेजबान टीम के खिलाफ।
विराट ने Nitish Kumar Reddy के दिन को और खास बना दिया
*हाल ही में अनुष्का शर्मा से मुलाकात की थी Nitish Kumar Reddy के परिवार ने।
*अब रेड्डी का परिवार मिला विराट कोहली से, जिसकी एक तस्वीर आई है सामने।
*तस्वीर में विराट के साथ दिखे नीतीश खुद और माता-पिता के अलावा बहन भी।
*नीतीश ने पहले एक बयान में कहा था कि उनका सपना था विराट के साथ खेलने का।
Nitish Kumar Reddy से जुड़ी ये वायरल तस्वीर देखो आप
Virat Kohli meets Nitish Kumar Reddy’s family. pic.twitter.com/peBMHhpHh9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2024
बल्लेबाज का ये वीडियो भी आपको पसंद आएगा काफी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
रेड्डी के परिवार की तरफ से भी बयान आया उनके शतक पर
दूसरी ओर रेड्डी के शतक के बाद उनके परिवार का रिएक्शन भी सामने आया था, इस दौरान बल्लेबाज के पिता जी के अलावा माता जी और बहन ने बयान दिया था। नीतीश रेड्डी के पिता ने कहा था कि- शानदार पल और आज का दिन बहुत ही खास है, नीतीश ने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया बहुत ही अच्छा दिन है और मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। नीतीश की बहन ने अपने इस बयान में बोला था कि-हम सभी बहुत खुश हैं, हम उसके लिए यहां है और उसने आज शतक लगाया। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते और मेरे पिता इस चीज के लिए प्रार्थना कर रहे थे। वहीं नीतीश रेड्डी की मां ने कहा था कि- मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं, यह बहुत ही इमोशनल मूवमेंट है।