
Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कुछ समय पहले कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि मोहम्मद शमी अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि शमी ने कहा कि जब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते हैं, तब तक वह वापसी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
आपको बता दें कि, मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं। शमी को टखने की चोट के कारण नहीं खेल पाए और इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। मोहम्मद शमी ने हाल ही में नेट्स में गेंदबाजी प्रैक्टिस करनी शुरू की है लेकिन उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है।
मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Cricket Association of Bengal’s (CAB) के वार्षिक सम्मान समारोह में कहा कि, ”मैं जितना जल्दी हो सके वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं। क्योंकि मुझे पता है कि मैं लंबे से दूर हूं। लेकिन मैं यह भी सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापस आऊं तो मेरे मन में कोई संदेह न रहे। मैं जितना मजबूत होकर लौटूंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा और मेरे दोबारा चोटिल होने की संभावना उतनी ही कम होगी।
इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं बांग्लादेश, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए लौटता हूं या नहीं। मैंने पहले ही गेंदबाजी शुरू कर दी है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। जब तक मैं 100 प्रतिशत फिट महसूस नहीं करता, मैं वापसी के लिए सहमत नहीं होऊंगा, चाहे कोई भी प्रारूप हो या कोई भी विरोधी हो। अगर मुझे घरेलू मैच खेलना पड़ा, तो मैं वह भी खेलूंगा।”
भारतीय टीम मैनेजमेंट की कोशिश टीम के टॉप तीन तेज गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है। शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिये है। उन्होंने इस दौरान छह बार पारी में पांच विकेट चटकाए है।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

