
Byju’s and BCCI (Image Credit- Twitter X)
देश की एडटैक दिग्गज बायजू (Byju’s) की परेशानी बहुत ही जल्द बढ़ने वाली है। बता दें कि नेशनल कंपनी लाॅ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने एक याचिका को स्वीकार कर लिया है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कंपनी पर 158 करोड़ की बकाया राशि से संबंधित है।
गौरतलब है कि यह विवाद सितंबर 2023 का है, जब बीसीसीआई ने बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn Pvt Ltd.) के खिलाफ NCLT की बेंगलुरु पीठ में याचिका दायर की थी। एपेक्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी याचिका में दावा किया है, कंपनी ने स्पाॅन्सरशिप की बकाया राशि देने में बड़ी चूक की है।
तो वहीं NCLT पीठ ने अपने आदेश में कहा कि बायजू ने स्पाॅन्सरशिप अधिकारों के माध्यम से बीसीसीआई की सेवाओं का लाभ उठाया था और उस पर बकाया कर्ज का स्पष्ट सबूत था। ट्रिब्यूनल ने दोनों पक्षों के बीच ईमेल के निशान की जांच की, जिसने बकाया राशि और दिवालिया होने की स्थिति को पूरी तरह से परिभाषित किया गया है।
BCCI की इतने करोड़ की राशि है बकाया
उक्त मसले को लेकर अगर NCLT द्वारा जारी किए एक बयान की माने तो यह कहा गया है कि सामान्य नोटिस बायजू के ईमेल दिनांक 06.01.2023 को जारी किया गया था और TDS (स्रोत पर कर कटौती) को छोड़कर, 158 करोड़ की बकाया स्पाॅन्सरशिप राशि है, जैसा कि बकाया बिलों में दिखाया गया है।
इन बिलों में बीसीसीआई ने कुल 12 बिलों को ट्रिब्यूनल के पास सबूत के तौर पर दिखाया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विदेशी दौरे और सीरीज के दौरान कंपनी के लोगो वाली जर्सी को पहनकर खेलते हुए नजर आए थे।
पहला डिफॉल्ट 21 अगस्त, 2022 को हुआ था, तब बीसीसीआई की कंपनी पर 50 प्रतिशत राशि बकाया थी। जनवरी 2023 में बायजू द्वारा बीसीसीआई को 143 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भुनाने की अनुमति देने के बावजूद, बकाया राशि अभी भी 158.9 करोड़ रुपये है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि बायजू कब तक बीसीसीआई के बकाया राशि का भुगतान करने वाली है?
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

