
भारतीय अंडर-19 महिला टीम की कप्तान निकि प्रसाद (Niki Prasad) ने ICC U-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में एक और खिताब जीतने के बाद विश्वास जताया कि भारत की अगली पीढ़ी इस टूर्नामेंट और अन्य ICC टूर्नामेंट्स में एक विनिंग कल्चर बना सकती है।
प्रसाद ने कहा, “हम इस टूर्नामेंट में आकर भारत को शीर्ष पर बनाए रखने के लिए डॉमिनेट करने आए थे। अब हम एक जीतने वाली विरासत बनाने जा रहे हैं, ताकि भारत को अगले ICC टूर्नामेंट्स में भी जीत मिले।”
गोंगाड़ी त्रिशा की बदौलत टीम इंडिया ने ट्रॉफी की अपने नाम
कुआलालंपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में गोंगाड़ी त्रिशा की शानदार बैटिंग और बॉलिंग ने भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। त्रिशा ने इस मैच में 3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 82 रन पर ढेर किया और फिर 44 नाबाद रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। यही नहीं, गोंगाड़ी त्रिशा ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए जिसके वजह से टीम इंडिया की जीत और आसान रही।
त्रिशा, जो टूर्नामेंट की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं, उन्होंने कहा-
“यह खास पल है, मैं वर्ल्ड चैंपियन के रूप में खड़ी हूं और भारत को टॉप पर बनाए रखने में मदद कर रही हूं। यह मेरे लिए गर्व का पल है।”
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके का बयान
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने कहा, “टीम के भीतर बहुत सारे इमोशन हैं। हमने फाइनल तक पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। ट्रॉफी को घर नहीं ले जाने का हमें दुख है। हमारे लिए पहली बार फाइनल में पहुंचना गर्व की बात है। यह हमारे लिए काफी खास है। यह हमारे लिए प्रेरणा है और 2027 में हम और मजबूत होकर वापसी करेंगे।”
उन्होंने भारत की टीम की तारीफ करते हुए कहा, “भारत ने बेहतरीन खेल खेला, उनका सम्मान करते हैं। वे हमारे लिए प्रेरणा हैं।”
भारत ने यह खिताब लगातार दूसरे साल जीता और इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नई ऊंचाई को छुआ।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

