
Rohit Sharma (Photo Source: Instagram)
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ होगा। यह मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी तक इस वर्ल्ड कप में अपने तीनों मुकाबले जीतकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इसी बीच कनाडा के खिलाफ मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताते हुए नजर आए।
अपनी बेटी के साथ वक्त बिताते हुए नजर आए Rohit Sharma
दरअसल टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ बीच पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को रोहित का ये अंदाज भी काफी पसंद आया और वो सभी उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। रोहित ने इन तस्वीरों को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में उन्होंने एक मछली और एक हंसता हुआ इमोजी दिया है।
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
आपको बता दें कि, USA के खिलाफ मैच से पहले भी रोहित ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें वो अपनी पत्नी और बेटी के संग प्रकृति का आनंद लेते हुए नजर आ रहे थे। उस समय उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वन विद नेचर’ आपको बता दें कि, इस समय रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए USA में हैं और उनके साथ वहां उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद हैं।
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
Rohit की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया और अब उनकी नजरें सुपर 8 स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। सुपर 8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे और उम्मीद है कि वहां भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलेंगे।
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो वो भी अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन उसके बाद के दोनों माचो में वह बड़ी-बड़ी खेलने में नाकाम है ऐसे में रोहित कनाडा क्लब मैच में एक बड़ी-बड़ी जरूर खेलना चाहेंगे जिससे कि वह सुपर 8 स्टेज से पहले फॉर्म हासिल कर सकें।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

