
R Sai Kishore (Photo Source: X)
क्रिकेट में कई बार प्लेयर्स विकेट लेने के लिए या अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिए विपक्षी टीम के प्लेयर्स को उकसाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कई बार प्लेयर्स की ये चाल उन्हीं के ऊपर भारी पड़ जाती है। वह खुद विरोधी खिलाड़ी की जाल में फंस जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार (29 अगस्त) को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 (TNCA 11) के बीच मैच के दौरान देखने को मिला। जहां मुंबई के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर खुद के ही जाल में फंस गए।
साई किशोर के जाल में फंसे श्रेयस अय्यर
TNCA 11 के कप्तान आई साई किशोर को चैलेंज देना श्रेयस अय्यर को ही भारी पड़ गया। स्पोर्टस्टार के अनुसार बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 के बीच मैच से पहले श्रेयस अय्यर और आर. साई किशोर अगल-बगल नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। श्रेयस ने साई से कहा था, “अगर आप पहले ओवर से ही लॉन्ग-ऑफ फील्डर रखते हैं, तो भी मैं उनके ऊपर से शॉट खेलूंगा।” यह सुनकर स्पिनर ने तुरंत ही जवाब देते हुए कहा कि, “जरूर करना।”
इसके बाद मैच में मुंबई की पारी के दौरान मुशीर खान के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे। साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे। तभी TNCA 11 के कप्तान ने चालाकी दिखाई। उन्होंने पारंपरिक लॉन्ग-ऑफ नहीं रखा। अपने पीछे बाउंड्री पर एक फील्डर को तैनात किया। इससे उन्हें फायदा हुआ। गेंदबाज के ठीक पीछे फील्डर होने से श्रेयस दबाव में आ गए। उन्होंने पुल शॉट खेला। गेंद सीधे शॉर्ट मिडविकेट की तरफ गई। वह 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए।
टीएनसीए 11 ने पहली पारी में 379 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 156 रन पर आउट हो गई। मुंबई के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ओपनर दिव्यांश सक्सेना ने 70 रन बनाए। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
Beta
Beta feature
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

